घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी घटतौली एवं अवैध रिफिलिंग के खिलाफ उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टीमों का गठन किया गया है।
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने जनपद में घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी घटतौली एवं अवैध रिफिलिंग तथा वाहनों के साथ साथ व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में हो रहे दुरुपयोग की विभिन्न स्तरों से प्राप्त हो रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में 4 टीमों का गठन करते हुए उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि उनके द्वारा इस संबंध में व्यापक स्तर पर निरंतर छापामारी अभियान चलाकर ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए ।
चार टीमों में नोएडा के लिए नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में दादरी में उपजिलाधिकारी दादरी की अध्यक्षता में तहसील सदर में उप जिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में और जेवर में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टीमों का गठन किया गया है।
टीमों के साथ में संबंधित उप पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बाट एवं माप तौल के निरीक्षक तथा आपूर्ति निरीक्षकों को भी लगाया गया है, और सभी टीमों को जनपद में व्यापक स्तर पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।