17 दलों की बैठक के बाद विपक्ष ने पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है।
अब दलित बनाम दलित होगा राष्ट्रपति का चुनाव 17 दलों की बैठक के बाद विपक्ष ने पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही साफ हो गया राष्ट्रपति चुनाव में मुकाबला दलित बनाम दलित ही होगा। एनडीए ने बिहार के पूर्व गर्वनर रामनाथ कोविंद को अपना उम्मीदवार बनाया है।
विपक्ष की बैठक में सोनिया गांधी ने मीरा कुमार के नाम का एलान किया जिसका सभी दलों ने मेज थपथपाकर स्वागत किया। आपको बता दें कि कल मीरा कुमार ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, इसी के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि मीरा कुमार ही विपक्ष की उम्मीदवार होगीं।
पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार का नाम कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में सामने आ गई है। वे भाजपा के दलित कार्ड को दलित कार्ड के जरिए ही जवाब देना चाहती है। इसलिए मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है