कश्मीर घाटी में आतंक के खिलाफ लड़ाई अपने निर्णायक दौर में है और इसीलिए आतंकी संगठन ज्यादा बौखलाए हुए हैं।
जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। श्रीनगर के पांथा चैक में CRPF की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी पास के DPS स्कूल में घुस गए। इसके बाद सुरक्षा बलों ने स्कूल को चारों ओर से घेर लिया है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
सूत्रो के मुताबिक सेना ने स्कूल मे छिपे दोनों आतंकियों को मार गिराया है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सेना के दो जवानों के जख्मी होने की भी खबर है। सर्च अॉपरेशन लगातार चल रहा है।
आतंकी इसलिए स्कूल की बिल्डिंग में घुसे ताकी सेना की कार्रवाई में जो फायरिंग हो उससे स्कूल की इमारत को नुकसान पहुंचे। जम्मू कश्मीर के एडीजी का कहना है कि सर्च अॉपरेशन अभी जारी है और इसे जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश है।
पाकिस्तान के लाहौर के जौहर टाउन के घर में नजरबद होने का ड्रामा करने वाले हाफिज सईद के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने हमले की जिम्मेदारी ली है। कश्मीर घाटी में आतंक के खिलाफ लड़ाई अपने निर्णायक दौर में है और इसीलिए आतंकी संगठन ज्यादा बौखलाए हुए हैं।