पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के बशीरहाट इलाके में एक धर्म विशेष के खिलाफ एक फेसबुक पोस्ट के बाद से सांप्रदायिक हिंसा
पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के बशीरहाट इलाके में अब भी सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है। हिंसा को कोलकाता में बीजेपी और ममता बनर्जी के समर्थक भिड़ गए। वहीं, बीएसएफ की टुकड़ियों की तैनाती के बावजूद उपद्रवियों ने बशीहाट के कई इलाके में आगजनी और तोड़फोड़ की है। फिलहाल सुरक्षाबल हिंसा ग्रस्त इलाके में गश्त लगा रहे हैं।
आपको बता दे कि पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के बशीरहाट इलाके में एक धर्म विशेष के खिलाफ एक फेसबुक पोस्ट के बाद से सांप्रदायिक हिंसा हो रही है। बशीरहाट की इस हिंसा का साइड इफेक्ट कोलकाता की सड़कों पर भी दिखा जहां बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं एक दूसरे से भिड़ गए।
राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने नये सिरे से ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। केशरीनाथ त्रिपाठी ने कहा, ‘’मैं चाहता हूं कि शांति और कानून व्यवस्था बहाल हो। मैं जैसा हूं वैसा ही हूं, दूसरे क्या कहते हैं मुझे परवाह नहीं है।’’ उत्तरी 24 परगना में हो रहे सांप्रदायिक हिंसा को लेकर ममता बनर्जी ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी पर पक्षपात और उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया है।