रामजानकी संस्थान लायेंगे आजादी के रंग में कर्तव्य -बोध और देशभक्ति का संगम
नई दिल्ली: आज भारत में कुछ ज्वलंत प्रश्न हैं, जैसे क्या समाज बंटे रहे तो देश का भला हो पायेगा ? क्या हर बात में राजनीति होनी चाहिए ? मीडिया में अच्छी खबरें और सकारात्मक समाचार देखने, सुनने और पढ़ने को भरपुर क्यों नहीं मिलते ? क्या भारत में अच्छी बातें या अच्छे कार्य ही नहीं हो रहे ? समाज में अच्छे कार्य करने वाले हासिये पर क्यों रहें ?
ये तमाम सवाल भारत के हैं। इन सवालों के जवाब लिए बिना क्या राष्ट्र निर्माण संभव है ? इन्हीं सवालों का जवाब ” राष्ट्र निर्माण में सरकार, पत्रकार और समाज का कर्तव्य “विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मिलेगा। इस संगोष्ठी का आयोजन
रामजानकी संस्थान (आरजेएस), नई दिल्ली द्वारा टी.जे.ए.पी.एस. कृषि विकाश शिल्पा केंद्र , हुगली पं.बंगाल के सहयोग से रविवार 13 अगस्त को सुबह 10 बजे से, आई टी ओ स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली में किया जाएगा।
71वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस जयहिंद जयभारत कार्यक्रम के बारे में आयोजन समिति के प्रमुख आरजेएस रवि अग्रवाल (अध्यक्ष-अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच) ने बताया कि आरजेएस और डब्ल्यू जे आई (बीएमएस)पत्रकारों के परिवारों के लिए हमारा मंच एक दिवसीय नि: शुल्क कैंसर जांच शिविर आयोजित करेगा ।इसकी तिथि और समय की घोषणा जयहिंद जयभारत कार्यक्रम में की जाएगी।
पत्रकारों को तनाव व अवसाद रहित जिंदगी के गुर और फलसफा बतायेंगे वरिष्ठ मनोचिकित्सक आरजेएस डा.सुनील मितल (कास्मोस हास्पिटल)। वर्किंग जनरलिस्टस आफ इंडिया (बीएमएस)के अध्यक्ष आरजेएस संजीव शेखर झा और महासचिव आरजेएस नरेंद्र भंडारी ने बताया कि जयहिंद जयभारत कार्यक्रम में दिवंगत पत्रकार स्व० प्रेम बाबू शर्मा के परिवार का सम्मान किया जाएगा और इसमें 30 जून को वर्किंग जर्नलिस्ट्स आफ इंडिया (बीएमएस) की महापंचायत (गुरूद्वारा साहिब रकाबगंज) में उठाये मुद्दों जैसे प्रेस काउंसिल की जगह नया मीडिया आयोग बनाना, पत्रकारों की सुरक्षा , सुविधाएं व आर्थिक समृद्धि पर भी गंभीरता से विचार किया जाएगा।
आरजेएस आब्जर्वर श्री दीप माथुर ( ओएसडी नेता विपक्ष श्री बीजेंद्र गुप्ता ) ने बताया कि कार्यक्रम में सरकार के मंत्रियों, अधिकारियों और आरजेएस के समाजसेवियों व पत्रकारों के बीच समाज और सरकार के सकारात्मक पहलुओं और कर्तव्य-बोध पर चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि दिल्ली में 03 मई विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस(नजफगढ़) और 30 मई हिंदी पत्रकारिता दिवस ( द्वारका) में मनाये जाने की अगली कड़ी के रूप में जयहिंद ?? जयभारत कार्यक्रम का आयोजन आजादी के रंग आरजेएस के संग किया जाएगा। इसमें देशभक्ति कार्यक्रम व व्याख्यान तथा क्विज प्रतियोगिता और आरजेएस भारत-उदय सम्मान 2017 प्रदान किया जाएगा। इससे पहले राम-जानकी संस्थान द्वारा गणतंत्र दिवस 2017 पर वंदेमातरम, 2016 में प्रधानमंत्री के “मन की बात “पर संगोष्ठी और 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे समाजिक सरोकारों के कार्यक्रम किये जाते रहे हैं।