ओरल सेक्स के दौरान सावधानी ना बरती जाएं तो कई तरह की खतरनाक बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।
अनसेफ सेक्स करना यूं भी हेल्थ के लिए हानिकारक है लेकिन क्या आप जानते हैं इससे कई बीमारियां हो सकती हैं। जी हां, ठीक इसी तरह से ओरल सेक्स के दौरान सावधानी ना बरती जाएं तो कई तरह की खतरनाक बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।
गानरीअ एक ऐसी सेक्सुअल ट्रासंमीटिड इंफेक्शन है जो कि ओरल सेक्स के कारण होती है। वर्ल्ड हेल्थ अॉर्गनाइजेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, कंडोम का कम इस्तेमाल, शहरीकरण, ट्रैवल बढ़ना, इंफेक्शन का समय पर डिटेक्ट ना होना और अधूरा या फिर ट्रीटमेंट फेल होने की वजह से गानरीअ इंफेक्शन बहुत बढ़ रहा है।
मौजूदा डाटा के मुताबिक, हर साल तकरीबन 78 मिलियन लोग सेक्सुअल ट्रासंमीटिड इंफेक्शन से ग्रसित होते हैं। 77 देशों के डाटा को कलेक्ट करने के बाद WHO की हैरान करने वाली रिपोर्ट बताती है कि गानरीअ इंफेक्शन के इलाज में किसी भी तरह की एंटीबायोटिक्स का असर नहीं होता।