पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नवाज शरीफ के छोटे भाई एवं पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज सबसे आगे चल रहे हैं
पनामा पेपर्स मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद नवाज शरीफ की कुर्सी चली गई है। उनके पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद अब उनके उत्तराधिकारी को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नवाज शरीफ के छोटे भाई एवं पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज सबसे आगे चल रहे हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ, संघीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक संसाधन मंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और नेशनल एसेंबली के स्पीकर अयाज सादिक के नाम की भी चर्चा तेज है।
ये तीसरी बार है जब शरीफ बतौर प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके। दिलचस्प है कि पाकिस्तान में अब तक कोई भी प्रधानमंत्री पूरे पांच साल तक लगातार पीएम पद पर नहीं बना रहा है। शरीफ के परिवार की लंदन में प्रॉपर्टीज का खुलासा पिछले साल पनामा पेपर्स लीक मामले से हुआ। इन संपत्तियों के पीछे विदेश में बनाई गई कंपनियों का पैसा लगा हुआ है जिनका मालिकाना हक शरीफ के बच्चों के पास है। इनमें लंदन स्थित चार महंगे फ्लैट भी शामिल हैं।