बीजेपी और जेडीयू के कुल मिलाकर 27 मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे
बिहार की राजनीत फिर से पुराने मोड़ पर पहुंच चुकी है। BJP के समर्थन से बिहार में एक बार फिर से नितिश कुमार मुख्यमंत्री बन गये है। नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर रहे हैं। बीजेपी और जेडीयू के कुल मिलाकर 27 मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। नीतीश ने बिहार विधानसभा में 131 विधायकों के समर्थन से बहुमत टेस्ट पास किया था।
रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस नीतीश मंत्रिमंडल में शपथ ले रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शपथग्रहण स्थल पर पहुंचे। नीतीश कुमार ने खुद रामविलास पासवान का स्वागत किया।
नीतीश कुमार के नए मंत्रीमंडल में सवर्ण जाति से 9 मंत्री, ईबीसी कोटे से 6, दलित कोटे से 5, मुस्लिम 1, यादव कोटे से 3, कुर्मी जाति से 1 और कोइरी जाति से भी 2 मंत्री होंगे।