उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था दिनों दिन खराब होती जा रही है प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को लेकर खूब दावे कहते फिरते हैं।
उनकी पुलिस प्रशासन मुजरिमों के सामने भीगी बिल्ली बने नजर आती है। इसकी बानगी देवरिया जनपद के गौरीबाजार थाना अंतर्गत ग्राम श्रीजम हरण पुर में बाप और बेटे की बर्बरता तरीके से हत्या कर दिया गया। मामले की जानकारी जब देवरिया के पुलीस अधिक्षक राजीव मल्होत्रा को मिला तो पुरे पुलिस बल के साथ जब घटना स्थल श्रीजम गाव में पहुचेते ही पूरा गांव देखते देखते छावनी में तब्दील हो गई। जहा जिला के पुलीसधिक्ष राजीव मल्होत्रा व अपर पुलीसधिक्ष चिरन्जीवी नाथ सिन्हा दो दो क्षेत्रा अधिकारी और सैकड़ो पुलिस के जवान मौके पर पहुच गए। हत्या के बाद पूरा गाव मनो हैजा फैल गया हो। लोगो में कोलाहल शोकाकुल का माहौल छाया गया।
दुनिया में लोग इंसानियत की बात करेगे तो इंसानियत और कानून का डर लोगो के अन्दर से कोशो दूर चला गया। लालच का भुत लोगों के सर पर चढ़ कर बोल रहा है। एक एसे ही दस्ता यूपी के देवरिया जनपद थाना गौरीबाजार गाव श्रीजम है जहां इनसानियत को शर्मसार कर देता है। पैसें के लालच लोगों को अन्धा कर देता है। आदमी आदमी को मार देता है । वक्त बदलते देरी नही लगता है । कल शाम देर रात बाप बेटे भोजन कर सोते है। की रात में किसी ने हथौड़े और त्रिशूल से दोनों की हत्या कर दिया। जनकारी के हिसाब से कुछ दिन पहले भोला ने अपनी जमींन बेच कुछ रुपए अपने पास रखे थे। वही रुपेय उनका जान ले लिया। रुपए लेने के चाकर में बाप बेटे की हत्या कर दिया गया।