2021 के मास्टर प्लान में इस स्थान को कम्युनिटी सेंटर के नाम से दर्ज किया हुआ है जिसमें किसी विशेष धर्म के लिए नहीं कहा गया है
सूबे की पिछली सपा सरकार में नियमों के विरुद्ध हिंडन नदी पर बनाए गये हज़ हाउस को चालू न करने के संबंध में 31 जुलाई को सुबह 11:00 बजे आर्य समाज मंदिर, राजनगर सेक्टर 5 गाजियाबाद में जय शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित आर्यन द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें ललित चौधरी (राष्ट्रीय महासचिव जयशिवसेना) ने बताया कि ‘राष्ट् चिंतक समूह’ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
जिसमे कहा है कि मुख्यमंत्री महोदय आप से निवेदन है कि गाजियाबाद में प्राकृतिक संपदा हरनंदी नदी जिसे हिंडन नदी के नाम से भी जाना जाता है, यहां नदी के किनारे मंदिर व श्मशान भूमि भी है। जहां एक और प्रकृति व नदियों को बचाने के लिए आज सरकार बड़े-बड़े अभियान चला रही है। वहीं उसी के उलटक्रम में हिंडन नदी का जो पूरा डूब क्षेत्र है वहां सपा सरकार ने एक विशेष धर्म को खुश करने के लिए नदी क्षेत्र में प्रशासन को साथ लेकर बहुत विरोध के बावजूद भी अवैध हज हाउस का निर्माण करा दिया।
माननीय मुख्यमंत्री जी यह मामला एनजीटी के अधीन है और 2021 के मास्टर प्लान में इस स्थान को कम्युनिटी सेंटर के नाम से दर्ज किया हुआ है जिसमें किसी विशेष धर्म के लिए नहीं कहा गया है। साथ ही यहां इस हज हाउस में हजारों लोगों के ठहरने की व्यवस्था करने के बाद उनके मल-मूत्र व पानी के सीवरेज की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई जो कि सीधा हिंडन नदी में ही प्रवाहित होगा, साथ ही लैंड यूज चेंज कर उत्तर प्रदेश शहरी एवं नियोजन 1973 की धारा 13 का पूर्णरूपेण उल्लंघन किया गया है।
इस निर्माण के बनने से बहुमूल्य प्राकृतिक संपदा हरनंदी (हिंडन नदी) का शोषण हो रहा है, ऐसे में कुछ राजनीतिक पार्टियों के लोग उसे खुलवाने की मांग कर रहे हैं जो कि अनुचित है। जब तक यह अवैध निर्माण माननीय न्यायालय एनजीटी में विचाराधीन है तब तक इस अवैध हज हाउस को जनहित एवं प्रकृति संरक्षण के नजरिए से न खोला जाए।
इस मौके पर अमित आर्यन राष्ट्रीय अध्यक्ष (जयशिवसेना एवं राष्ट्र चिंतक समूह) ललित चौधरी (राष्ट्रीय महासचिव जयशिवसेना एवं राष्ट्र चिंतक समूह) विनीत शर्मा, आर. पी. सिंह, राकेश कोरी, डॉक्टर हरपाल सिंह बादल चौधरी, दीपक चौधरी, मोनू चौधरी, अजय अग्रवाल, आर एस अग्रवाल एवं अजय झा।