अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन में बम के पास से पुलिस को एक कागज का टुकड़ा भी मिला है, जिसमें आतंकी दुजाना के मारे जाने का बदला लेने की बात कही गई है
एक रेलवे यात्री की जागरूकता की वजह से आतंकियों के मनसूूबो पर पानी फिर गया उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन में एक कम तीव्रता वाला बम मिला है। विस्फोटक होने की खबर के बाद देर रात सवा एक बजे ये ट्रेन रोकी गई थी। बम के पास से पुलिस को एक कागज का टुकड़ा भी मिला है, जिसमें आतंकी दुजाना को शहीद बताया गया है।
बम का पता तब चला जब ट्रेन का एक यात्री टॉयलेट गया। वहां उन्हें संदिग्ध सामान दिखा इसके बाद तुरंत उन्होंने ट्रेन में मौजूद रेलवे के स्टाफ को खबर दी। इसके बाद अकबरगंज स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई और कई थानों से पुलिसवाले वहां पहुंचे। संदिग्ध सामान की सूचना मिलती ही बम निरोधक दस्ते की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
जांच के बाद वो संदिग्ध सामान कम तीव्रता का बम निकला, जिसे नष्ट कर दिया गया है। बम के पास से पुलिस को एक कागज का टुकड़ा भी मिला है, जिसमें आतंकी दुजाना के मारे जाने का बदला लेने की बात कही गई है।