गोरखपुर के बाब राघव दास मेडिकल कॉलेज में अॉक्सीजन सप्लाई रुकने से पिछले 48 घंटों के दौरान 36 मासूमों की मौत हो गई है। नही रूक रहीं है बच्चों की मौत।
अभी भी नही थम रहा है बच्चो के मौत का शिलसिला, उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के बाब राघव दास मेडिकल कॉलेज में अॉक्सीजन सप्लाई रुकने से पिछले 48 घंटों के दौरान 36 मासूमों की मौत हो गई है। दावा है कि मेडिकल कॉलेज में दो दिन के भीतर तीस बच्चों की मौत की वजह अचानक 10 अगस्त की शाम अॉक्सीजन सप्लाई का रुक जाना है, क्योंकि अॉक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी का पैसा बकाया था।
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में गरमाई राजनीति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था काफी बढ़ा दी गई है. मुख्य गेट पर भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। साथ ही पुलिस ने आंसू गैस के गोलों का भी इंतजाम गेट पर किया है, जिससे किसी भी अवांछनीय स्थिति से निपटा जा सके।