सकारात्मक पत्रकारिता से ही बचेगा समाज
71 वें स्तंत्रता दिवस के मौके पर राम जानकी संस्थान द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्या उद्देस मीडिया में सकारात्मकता लाने का था। कार्यक्रम की शुरुआत में मुनि इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सारस्वती वंदना गा कर किया और साथ ही बच्चों ने जापानी भाषा में भी अपनी प्रस्तुति पेश की ।
यहाँ आये अतिथियों ने कहा कि पत्रकारिता में नकारात्मकता बढ़ रही है। नकारात्मकता की यह प्रवृत्ति समाज के लिए हानिकारक है. इसका परित्याग पत्रकारिता के लिए वर्तमान परिस्थिति में आवश्यक है। आज समाज के बीच अविश्वास की जो स्थिति पनप रही है, पत्रकारिता के माध्यम से उसे रोकने के साथ- साथ सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना होगा। आज मीडिया के कई विकल्प हमारे पास हैं, उनका उपयोग समाज हित को ध्यान में रखते हुए करने की आवश्यकता है। नारद जी के सन्देश की सार्थकता तभी होगी, जब हम उनके लोक जागरण और लोक कल्याण के सन्देश को आत्मसात् करेंगे।
कार्यक्रम में अतिथि एनडीएमसी के उपाध्यक्ष श्री कंवर सिंह तंवर जी ने समाज में पत्रकारिता के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थिति में भी पत्रकार नारद जी की तरह सूचनाओं का संग्रहण एवं संप्रेषण करते हैं। पत्रकारिता मिशन थी और आज भी मिशन ही है। इसमें पत्रकारों की जान को भी खतरा रहता है, मै सरकार से पत्रकारों को सैनिकों जैसी सेवाएं दिलाने के लिए आग्रह करूँगा।
इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक उदय कुमार मन्ना जी ने कहा कि वो यहाँ आये सभी लोगो का और कार्यकर्ताओं का दिल से आभार और धन्यवाद व्यक्त करते है और कहा कि बदलते दौर में पत्रकारिता बदलती जा रही है। समाज में बुराइयों को दूर करने में पत्रकारिता का अहम योगदान होता है। सकारात्मकता से भी समाज में बदलाव की कल्पना संभव है। हमें सकारात्मक पत्रकारिता पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही उन्होंने और सोमेन कोले ने राष्ट्र-निर्माण में सरकार, समाज और पत्रकार का कर्तव्य विषय पर अपने विचारो से लोगो को राष्ट्र निर्माण में आगे आने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में बोलते हुए आरजेएस रवि अग्रवाल (अध्यक्ष-अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच) ने बताया कि पत्रकारों के परिवारों के लिए हमारा मंच नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर आयोजित करेगा। जिससे सकारात्मक पत्रकारिता में जुड़े हुए पत्रकारों को अच्छे स्वस्थय की भी जांच हो सके।
कार्यक्रम में अतिथियों के लिए खाने पीने की सारी व्यवस्था की गई थी। साथ ही कार्यक्रम में छुपी हुई प्रतिभाओं के लिए मंच की विवस्था की जहा वो अपनी प्रतिभा लोगो को दिखा सके। और यहाँ बच्चो ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में पत्रकारों और कलाकारों को आरजेएस भारत -उदय सम्मान 2017 से सम्मानित भी किया गया। साथ ही पत्रकारों को सकारात्मक पत्रकारिता की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि हाल ही में दिवंगत पत्रकार स्व०प्रेम बाबू शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती कुसुम लता शर्मा और सुपुत्र चंदन शर्मा को सहायता राशि भेट की गई ।
30 मई 2017 को घोषित आरजेएस सहायता योजना के अनुसार, स्व० प्रेम बाबू के परिवार को उदय कुमार मन्ना जी की तरफ से Rs.5000/- का चेक और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष श्री कंवर सिंह तंवर जी द्वारा नकद 5000/- रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
साथ ही उदय कुमार मन्ना जी ने कार्यक्रम के अंत के समय कुछ घोषणाएं भी की
1. WJI का स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम ,सोमवार 28 अगस्त 2017 को साढ़े तीन बजे, एनडीएमसी,सेंटर दिल्ली में किया जाएगा।
2. वन्दे मातरम् -2 का आयोजन रविवार 21 जनवरी, 2018 को दिल्ली में “पूर्वोत्तर की झलक ” थीम पर किया जाएगा ।
3. नवंबर-दिसंबर में पत्रकारों के लिए एक दिवसीय कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा, इसके लिए पंजीकरण जरूरी है।
इन कार्यक्रमों की घोषणा जयहिंद जयभारत कार्यक्रम में की गई।