पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के 50वें गोल्डन जुबली बर्थ डे के अवसर पर आयोजित ‘एमएसजी नौ बर नौ भंडारा’ की दूसरी रात विभिन्न कलाओं के नाम रही। इस भव्य समारोह में किसी ने जादू के माध्यम से अपने हाथ का हुनर दिखाया तो किसी ने रेत से चंद मिनटों में भारत दर्शन व अद्भूत कलाकृत्तियां बनाकर सबका दिल जीत लिया। कोई शैडो आर्ट के माध्यम से वाहवाही लूटता दिखा तो किसी ने कैनवस पर रंग-ब्रश से चंद मिनटों में डॉ. एमएसजी व परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के चित्र बनाकर सबको हैरान कर दिया।
डॉ. एमएसजी के बर्थ डे पर सात रातों के इस भव्य समारोह को लेकर डेरा श्रद्धालुओं में खूब उत्साह देखा जा रहा है तथा इसमें भाग लेने वालों की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दूसरे रात को देश के विभिन्न राज्यों व विदेशों से 15 लाख से अधिक श्रद्धालु सतगुरु जी का जन्मदिन मनाने पहुंचे।
‘एमएसजी नौ बर नौ भंडारा’ की दूसरी श्रृंखला में आयोजित ‘आर्ट एंड मैजिशियन’ की शुरूआत में डॉ. एमएसजी ने मंच पर शानदार तरीके से एंट्री की। गुलाबी व मल्टी कलर की ड्रैस पहने पूज्य गुरुजी की एक झलक पाने के लिए हर कोई बेताब नजर आया। समारोह में सबसे पहले प्रख्यात जादूगर राजकुमार की टीम ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। जादूगर भाइयों तुषार, मोहित व मनोज ने एक के बाद एक हैरत अंगेज करतब दिखाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
जादूगरों की यह टीम इंडोनेशिया, थाईलैंड, ओमान, जर्मनी, कंबोडिया सहित विश्व के अनेक देशों में परफार्म कर चुकी है तथा उन्हें जादू की दुनियां के मैरलीन अवार्ड व मैडल मिल चुके हैं। इस टीम ने पानी के गिलास में कागज डालकर उसे गायब करना, खाली फ्रेम में डॉ. एमएसजी की फोटो दिखाना, जलते कागज से 500-2000 के नोट बनाना, पिंजरे में लड़की को गायब करना, फोटो फ्रेम से कबूतर निकालना, लोहे के अलग-अलग छल्लों को जोडऩा, रंग बिरंगी छतरियां निकालना, न्यूज पेपर को फाडऩा तथा फिर से जोडऩा, मेज को हवा में उड़ाना जैसी प्रस्तुतियां देकर सबका दिल जीत लिया। पंडाल में मौजूद लाखों लोगों के रूमाल बदलने का जादू करने के बहाने इस टीम ने सबको खूब गुदगुदाया भी।
कार्यक्रम में दूसरी प्रस्तुति रेत के माध्यम से मि. कौशिक ने कहानियां उकेरी, जिन्हें हर कोई देखता ही रह गया। दुबई,कुवैत, बांग्लादेश सहित अनेक देशों में प्रस्तुति दे चुके तथा सैंड आर्ट के माध्यम से पहली इंडियन फिल्म ‘रामायण’ बना चुके मि. कौशिक ने सबसे पहले रेत पर उंगलियां चलाकर भारत दर्शन करवाया, जिसमें उन्होंने प्रतीकों के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों को उकेरा। पहाड़ी लड़की के रूप में हिमाचल, हावड़ा ब्रिज के रूप में कोलकत्ता, गरबा करते लड़के लड़की के रूप में गुजरात, ऊंटों व पानी लाती लड़की के माध्यम से राजस्थान, नारियल के पेड़ व झूलों के रूप में गोवा, समुंद्र में कश्ती के रूप में उड़ीसा इत्यादि का सुंदर चित्रण किया। उसके बाद उन्होंने अपनी कला के माध्यम से नारी सशक्तिकरण व बेटी बचाओं का भावुक संदेश दिया। उन्होंने बाईक पर सवार डॉ. एमएसजी तथा आई लव यू एमएसजी लिखकर सबका दिल जीत लिया।
तीसरी प्रस्तुति देने आए प्रहलाद आचार्य ने शैडो आर्ट की कला दिखाकर अपना जलवा दिखलाया। इंडिया गॉट टैलेंट शो तथा देश के विभिन्न राज्यों में हाथों से परछाइयां बनाकर कहानियां कहने वाले इस अद्भुत कलाकार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से अपनी कला दिखाई। सर्वप्रथम उन्होंने ‘मेरी मां’ गीत पर हाथों से परछाइयां बनाकर मां की ममता का बखबूी चित्रण किया। विभिन्न जानवरों व इंसान का अपने बच्चे के प्रति प्रेम को बड़े ही भावात्मक ढंग में प्रस्तुत कर प्रहलाद आचार्य ने खूब प्रशंसा बटोरी। इसके बाद उन्होंने ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर देश के विभिन्न राज्यों व कलाकारों को पर्दे पर उतारा। इस कला में यूं लग रहा था मानो हाथ बोल रहे हों।
मंच पर एक बार फिर से जादू का जलवा दर्शकों को देखने को मिला। बि बॉस, इंडिया बनेगा मंच जैसे टीवी शो तथा 5000 से भी अधिक जादूई शो कर चुके जादूगर हसन रिजवी ने एक के बाद एक जादूई कारनामे दिखाकर दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया। रंग बिरंगे कबूतर निकालना, लड़की को हवा में झूलाना, लड़की को पिंजरे में डालकर उसमें आग लगा, लड़की को तलवार पर लेटाकर उसे आर पार कर देना जैसी शानदार प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में मंच पर कलम का जादू बिखरने आए स्पीड़ पेंटर अमित वर्मा, जिन्होंने चंद मिनटों में कैनवस पर एक के बाद एक तीन प्रोटरेट बनाकर सबका दिल जीत लिया।
कार्यक्रम के समापन पर डॉ. एमएसजी प्रशंसकों से रूबरू हुए। डॉ. एमएसजी ने ‘जट्टू इंजीनियर’ फिल्म के किरदार ‘संघैट सिंह’ के अंदाज में दर्शकों के प्रश्नों के उत्तर दिए और उन्हें खूब हंसाया। मध्यरात्रि तक चले इस कार्यक्रम का सभी ने खूब लुत्फ उठाया। दर्शकों ने ‘संघैट सिंह’ से फिल्म के विभिन्न किरदारों के बारे में, लाईफ से संबंधित टिप्स पूछे, जिनका ‘संघैट सिंह’ ने हंसी मजाक के लहजे में जबाब दिया।