तर्क और तलवार-व-बंदूक के सामने अपने कलम से लड़ने वाली वरिष्ठ महिला पत्रकार गौरी लंकेश को अपने विद्रोही स्वभाव की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है। अब गौरी के भाई ने बहन के लिए इंसाफ की मांग की है। भाई इंद्रजीत लंकेश ने कहा है कि इस हत्या की जांच सीबीआई से होनी चाहिए।
बता दें कि कल रात जब गौरी लंकेश दफ्तर से लौटकर अपने घर का दरवाजा खोलने जा रही थीं तभी बाइक पर सवार हमलावरों ने उसी वक्त गोली मार दी। फायरिंग के दौरान उनके सिर, गर्दन और सीने पर गोलियां लगीं हैं। मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
इस हत्या को लेकर देशभर में काफी गुस्सा है। हत्या की चारों तरफ कड़ी निंदा हो रही है। राजनेताओं के अलावा, पत्रकारों, समाजसेवियों और फिल्मी दुनिया से जुड़ी हस्तियों तक ने इस हत्या को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।