एक अगस्त तक सीजफायर उल्लंघन के 286 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि साल 2016 में 228 बार पाकिस्तान ने युद्धविराम तोड़ा था
पाकिस्तान ने दो दिनों के अंदर दूसरी बार युद्धविराम तोड़ा है। इस फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान का नाम विजय बहादुर है। अंतर्राष्ट्रीय मंच पर आतंकवाद को लेकर अपनी फजीहत के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है।
इस साल सीजफायर उल्लंघन, आतंकी हमले में अबतक 48 जवान शहीद हो चुके हैं। 13 सितंबर को भी पुंछ में अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की गई थी।पाकिस्तानी रेंजर्स ने अखनूर के ब्राह्मन बेला और रायपुर बॉर्डर पोस्ट पर फायरिंग की थी। इस फायरिंग में 2 बीएसएफ जवान और 3 स्थानीय नागरिक घायल हो गए थे।
पिछले साल के मुकाबले इस साल पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन बढ़ा है। एक अगस्त तक सीजफायर उल्लंघन के 286 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि साल 2016 में 228 बार पाकिस्तान ने युद्धविराम तोड़ा था। अंतर्राष्ट्रीय मंच पर आतंकवाद को लेकर अपनी फजीहत करा चुका पाकिस्तान सुधरने को तैयार नहीं दिख रहा है।