सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तरह बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवाएंगे
आज सामाजिक सेवा समिति की अध्यक्ष डॉ0 नीलम शर्मा जी का 43 वां जन्मदिन है अपने जन्मदिवस पर कुछ अलग करने का सोचते हुए डॉ0 नीलम शर्मा जी ने एक ऐसा कदम उठाया है जोकि समाज के हित में है उजाला समिति की अध्यक्ष डॉ0 नीलम शर्मा जी ने मुरादनगर क्षेत्र के 23 सरकारी स्कूलों को गोद लिया है और उन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी उजाला समिती ने उठाई है यह समाज के लिए एक बहुत बड़ा कदम है| पहली बार इतना बड़ा फैसला लेकर समाज को एक नई दिशा देने का काम उजाला समिति की अध्यक्ष डॉ0 नीलम शर्मा जी ने किया है|
उजाला समिति के अध्यक्ष डॉक्टर नीलम शर्मा जी ने बताया की वे काफी समय से शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है और समाज में गरीब तबके के बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करा रही है लेकिन फिर भी एक बहुत छोटी पहल होने के कारण एक बहुत बड़ा तबका अभी भी अच्छी शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहा था इसलिए उन्होंने उजाला समिति का गठन किया और आज अपने 43 वे जन्मदिन पर 23 ऐसे सरकारी स्कूलों को गोद लिया है जिनमें काफी कमियां हैं डॉक्टर नीलम शर्मा जी ने बताया की वे इन स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तरह बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवाएंगे बच्चों की शिक्षा से लेकर उनके बैठने स्कूल की साफ-सफाई आदि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और समाज के शिक्षित वर्ग के लोगों को इन सरकारी स्कूलों से जोड़कर गरीब बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का प्रयास किया जाएगा | उन्होंने बताया कि स्कूलों के अंदर ही लाइब्रेरी एवं खेलने-कूदने की अच्छी सुविधाएं बच्चों के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी | बच्चों के अभिभावको से मिलकर उन्हें अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए जागरुक किया जाएगा | उजाला समिति की सचिव अरुणिमा जी ने बताया कि समय समय पर स्कूलों में नुक्कड़ नाटक एवं अन्य कार्यक्रम जैसे- पेड़ लगाना, पेंटिंग प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, योग कक्षाएं आदि के जरिए बच्चों मे सकारात्मक सोच को बढ़ाने के लिए कार्य किया जाएगा