आरपीआर गैलरी द्वारा दिल्ली में आयोजित, 4 साल से छोटे चित्रकार ओमार की पेंटिंग्स प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन
नई दिल्ली: जन्मजात ,गॉड गिफ्टेड पेंटर और 4 साल से छोटे पेंटिंग आर्टिस्ट ओमार अदनान आलम जो चित्रकला को अभी से बहुत प्यार करते हैं। उमर ने एक साल बाद ही परिवार में अपने हाथों से चित्रकारी में हुनर का जादू दिखाना शुरू कर दिया।बाद में तीन साल का होते ही उनके माता-पिता ने भी इसे गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।
नर्सरी में पढ़ाई करने वाले ओमार की पेंटिंग्स प्रदर्शनी का उद्घाटन 11 अक्टूबर को जानेमाने पेंटिंग आर्टिस्ट राजा तनेजा ने आर पी आर गैलरी, राजपुर रोड, दिल्ली में किया। प्रदर्शनी के क्यूरेटर अविरल जैन ने बताया कि ये प्रदर्शनी 15 अक्टूबर तक चलेगी।
प्रदर्शनी में आए कला प्रेमियों को ओमार की 22 पेंटिंग्स ने मंत्रमुग्ध कर दिया। अोमार की मां साहबा और पिताजी अदनान आलम अपने बच्चे की प्रतिभा और लगन को नई ऊंचाइयां देने में पूरा-पूरा सहयोग दें रहें हैं। इनका मानना है कि ओमार एक दिन देश और चित्रकला का मान बढ़ाएगा। आरपीआर गैलरी के चेयरमैन अशोक जैन ने सबसे पहले इस बच्चे की प्रतिभा को एक चित्रकला कार्यशाला में पहचाना और इस प्रदर्शनी के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई। आरपीआर गैलरी कार्यक्रम उद्देश्य नवोदित चित्रकारों को प्रोत्साहन देना है। डा स्नेह लता प्रसाद , प्रसिद्ध मूर्ति शिलपकार हैदराबाद से विशेष तौर पर ओमार की अनोखी प्रदर्शनी देखने दिल्ली पधारीं।