सोनाक्षी सिन्हा और उनके पिता फिल्म के जरिये अभियान को प्रोत्साहित करेंगे
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और उनके पिता, अभिनेता एवं राजनीतिज्ञ शत्रुघ्न सिन्हा एक फिल्म के जरिये ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान को प्रोत्साहित करेंगे.
‘मौके के पंख’ शीर्षक एक मिनट की फिल्म कुश सिन्हा द्वारा निर्देशित है. यह सरकार के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान से प्रेरित है. फिल्म में सोनाक्षी तीन भूमिकाओं में नजर आएंगी. इसमें सोनाक्षी अंतरिक्ष यात्री, एक मुक्केबाज और एक वकील की भूमिका में नजर आएंगी. वोइस ओवर शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया है.
कुश ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि इस फिल्म से हम लोगों की मानसिकता बदलेंगे और उन्हें इस बात के लिए प्रेरित करेंगे कि वो लड़कियों के ख्वाबों को पूरा करने के लिए उन्हें प्रोत्सहित करें. यह आदर्शवादी लग सकता है लेकिन यह ठीक है.’’
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘यह मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी थी क्योंकि मैं अपने कुशल पिता और बहन को ले रहा था. इसलिए मुझे उचित ठहराना था और उनकी प्रतिभा से न्याय करना था. सोनाक्षी के जरिए हम महिलाओं को वे विभिन्न पेशेवर विकल्प देना चाहते थे जो वे अपने करियर में चुन सकती हैं.’’