पहले ही मुश्किलों में घिरी फिल्म पद्मावती की राह में अब और कांटे आ सकते हैं। विरोध के बाद फिलहाल फिल्म मेकर्स ने रिलीज टाल दी है
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का विवाद सड़क से संसद तक पहुंच गया है। कांग्रेस सांसद सीपी जोशी ने फिल्म को लेकर संसद की पिटीशन कमेटी में एक याचिका दायर की है, जिसे मंजूर कर लिया गया है।
राजस्थान के कांग्रेस के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी ने ये याचिका दायर की है। याचिका की मंजूरी के बाद संसद की कमेटी फिल्म से संबंधित सभी पार्टियों को बुला सकती है। माना जा रहा है कि संसद की पिटीशन कमेटी जल्द ही इतिहासकार, मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य, फिल्म के कलाकार और निर्देशक बुला सकती है। पिटीशन कमेटी के सामने सभी को व्यक्तिगत तौर पर हाजिर होना पड़ सकता है।
पहले ही मुश्किलों में घिरी फिल्म पद्मावती की राह में अब और कांटे आ सकते हैं। विरोध के बाद फिलहाल फिल्म मेकर्स ने रिलीज टाल दी है। दूसरी तरफ केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने भी अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। लेकिन ये मामला संसद में पहुंच जाने के बाद फिल्म के राजनीतिक विरोध को और बल दे सकता है, जो फिल्म के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।