सीएम के आदेश के बाद भी नही बटे प्राथमिक विद्यालयों में स्वेटर
सरकारी स्कूलों में बच्चों को स्वेटर बांटने के सीएम के फरमान का असर गाजीपुर में कतई नजर नही आ रहा है।जिले के किसी भी प्राइमरी और बेसिक स्कूल में आज तक स्वेटर नही वितरित किये गये। बेसिक शिक्षा विभाग की इस घोर लापरवाही से स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे बगैर स्वेटर स्कूल आने को मजबूर हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेसिक स्कूलों में ठंड से बचाव के लिए बच्चों को स्वेटर वितरित करने का आदेश दिया था।सीएम के आदेश के मुताबिक सभी स्कूलों में 1 दिसम्बर तक स्वेटर,जूते और मोजे वितरण का काम पूरा कर लिया जाना था।लेकिन गाजीपुर का बेसिक शिक्षा विभाग सीएम के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है।जिलें में अभी तक किसी भी सरकारी स्कूल में स्वेटर,जूते और मोजे नही बंटे हैं।ऐसे में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे ठंड के दौरान बगैर स्वेटर के ही स्कूल आने को मजबूर हैं।
गाजीपुर बेसिक शिक्षा विभाग की इस लापरवाही से सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे ठंड में बगैर स्वेटर के स्कूल आने को मजबूर हैं,वहीं विभागीय नाफरमानी से जिला प्रशासन केो अफसर भी हैरत में हैं। फिलहाल जिला प्रशासन ने इस मसले पर पत्रावली तलब कर कार्यवाही का दावा किया है।