31 दिनों की रथ यात्रा आज 3 बजे से शुरु कर दी गई है।
अयोध्या में रामराज्य रथ यात्रा की शुरुवात आज 3 बजे से की गई है। जो कि 31 दिनों में 6 राज्यों से होकर गुजरेगी। यह रथ यात्रा कारसेवकपुरम् से शुरु हो कर रामेश्वरम् में जा कर खत्म होगी। रथ यात्रा के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री योगी जी के आने की सम्भावना थी। पर मुख्यमंकत्री वहां पर नहीं आए। रथ यात्रा का आयोजन श्रीराम दास मिशन यूनीवर्सल सोसाईटी कर रही है। और इसका मुख्य उद्देश्य श्री राम जन्मभूमी पर राम मन्दिर का निर्माण कराना है।
इस रथ यात्रा की शुरूवात सर्वप्रथम वर्ष 1999 में जगदुरु स्वामी सत्यानन्द सरस्वती जी ने की थी। यात्रा के नैतृत्वकर्ता स्वामी कृष्णानन्द सरस्वती ने बताया है कि अगले वर्ष रामनवमी में भगवान राम का अभिषेक भव्य मन्दिर में हो इसके लिए यह रथ यात्रा निकाली जा रही है। और यह यात्रा 13 फरवरी से शुरु हो कर 25 मार्च तक चलने वाली है।