भारतीय टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका को छठे वनडे में 8 विकेट से हराते हुए वनडे सीरीज अपने नाम कर ली।
मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 46.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 204 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ 32.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 206 रन बनाते हुए आसान जीत दर्ज की।
वनडे करियर का 35वां शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 129 रन की पारी खेली, जबकि अजिंक्य रहाणे 34 रन बनाकर नॉट आउट रहे। विराट ने शतकीय पारी के दौरान 96 गेंदों का सामना किया, जबकि 19 चौके और 2 छक्के लगाए। रहाणे ने 50 गेंदों में 3 चौके लगाए।
यह पहला मौका है, जब भारत ने साउथ अफ्रीका को उसी के मैदान पर सीरीज में 5-1 के बड़े अंतर से हराया। भारत दूसरा ऐसा देश है, जिसने साउथ अफ्रीका को इतनी बुरी तरह हराया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2001-02 में मेजबान टीम को 5-1 से हराया था।