गोवा: पेट दर्द और डिहाईड्रेशन की शिकायत के बाद सीएम मनोहर पर्रिकर फिर अस्पताल में भर्ती
पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को पेट दर्द, डिहाईड्रेशन औऱ लो ब्लड प्रेशर के शिकायत के चलते रविवार को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम उनका ऑब्जर्वेशन कर रही है.
इससे पहले 15 फरवरी को उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. 22 फरवरी को उन्हें छुट्टी दी गई थी. इसके बाद उन्होंने यहां पहुंचकर राज्य का बजट पेश किया था. बता दें कि सीएम मनोहर पर्रिकर पेंक्रियाज से संबंधित बीमारी से जूझ रहे हैं.
बीमार होने के बावजूद पेश किया था राज्य का बजट
मुंबई से गोवा लौटने पर उन्होंने 22 फरवरी को ही राज्य विधानसभा में बजट पेश किया था. गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि पर्रिकर को शरीर में पानी की कमी की समस्या है राणे ने बताया, ‘‘हमने विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की है, जो उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रख रहे हैं.’’ लेकिन उनका जीएमसीएच में इलाज चल रहा है.