एक साल से ज्यादा की वेटिंग हो गई है
दिल्ली के AIIMS में अगर आप यूरिन, स्किन और किडनी से संबंधित बीमारियों का इलाज कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक साल तक का इंतजार करना पड़ सकता है. AIIMS में सिर्फ सर्जरी ही नहीं, ओपीडी में भी एक साल से ज्यादा की वेटिंग हो गई है. खासकर यूरोलॉजी, स्किन, मेडिसिन और नेफ्रोलॉजी में इस साल किसी नए मरीज को अपॉइंटमेंट नहीं मिल पाएगा. इन सभी डिपार्टमेंट में सारे रजिस्ट्रेशन फुल हो चुके हैं. AIIMS में मरीजों का यह प्रेशर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मिलने के बाद बढ़ा है. अब तक एक करोड़ से भी ज्यादा मरीज ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले चुके हैं।
AIIMS की फैकल्टी का कहना है कि ऑनलाइन सिस्टम फूलप्रूफ नहीं बन सका है. स्किन डिपार्टमेंट की एक फैकल्टी ने बताया कि औसतन 200 नए मरीजों को देखा जाता है, लेकिन ज्यादा भीड़ फॉलोअप वाले मरीजों की है। डॉक्टर ने बताया कि ऑनलाइन सिस्टम में सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि मरीज अपनी मर्जी से अपॉइंटमेंट ले रहे हैं। उनका कहना है कि AIIMS रेफरल सिस्टम है। यहां पर मरीज को रेफर होकर आना चाहिए, ताकि छोटी बीमारी में AIIMS के डॉक्टरों का समय बर्बाद नहीं हो। इसकी वजह से कई मरीज सही डिपार्टमेंट में नहीं पहुंच पाते।