नई दिल्ली: सीबीएसई ने अकाउंट्स के पेपर लीक होने की बात से इनकार किया है. सीबीएसई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सभी सेंटरों पर पेपर के लिफाफे पर लगी सील सही स्थिति में थी और कहीं से भी पेपर लीक नहीं हुआ है.
सीबीएसई ने अपने बयान में कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने व्हाट्सऐप पर पेपर के लीक होने की खबरें फैलाई और एक जाली पेपर लीक किया. इसके जरिए संस्था को बदनाम करने की कोशिश हुई.
बता दें कि 12वीं क्लास के अकाउंट्स के पेपर लीक की शिकायत थी. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शिक्षा निदेशालय के अफ़सरों से इस मामले की जांच करने को कहा था और सीबीएसई से भी शिकायत की थी. सिसोदिया ने कहा था कि सैट-2 का पर्चा लीक हुआ है.
मीडिया को जारी बयान में सीबीएसई ने कहा, ’12वीं का पेपर लीक नहीं हुआ है. किसी भी एग्जाम सेंटर पर प्रश्नपत्र की सील टूटी हुई नहीं पाई गई. बोर्ड ने कहा कि परीक्षा के दौरान स्थानीय स्तर पर किसी ने बदमाशी करते हुए परीक्षा को प्रभावित करने के लिए ये मैसेज फैलाना शुरू कर दिया था. जो तेजी से सोशल मीडिया व व्हॉट्सएप पर वायरल हो गया. सीबीएसई ने इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. बोर्ड की ओर से मामले में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है.’