नई दिल्ली: मानहानि के एक केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (19 मार्च) को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से माफी मांग ली है. आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखते हुए उनपर गलत आरोप लगाने के लिए खेद जाहिर किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में एक पत्र भी दाखिल किया है. इसके अलावा केजरीवाल ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और उनके बेटे अमित सिब्बल से भी माफी मांगी है. अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी नेता नितिन गडकरी को 16 मार्च को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘हम दोनों अलग-अलग दलों में हैं. मैंने आपके बारे में बिना जांचे कुछ आरोप लगाए, जिससे आपको दुख हुआ होगा, इसलिए आपने मेरे खिलाफ मानहानि का केस दायर किया. मुझे आपसे निजी तौर पर कोई दिक्कत नहीं है, इसलिए मैं आपसे माफी मांगता हूं.’
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के पूर्व मंत्री और अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से भी माफी मांगी थी. पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 के चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल ने मजीठिया पर ड्रग्स के धंधे में शामिल होने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. साथ ही उन्होंने पंजाब में आप की सरकार आने पर मजीठिया को सलाखों के पीछे भेजने तक की बात कही थी.
मजीठिया के बाद अब केजरीवाल ने गडकरी और सिब्बल से भी मांगी माफी
RELATED ARTICLES