सीलिंग का दिल्ली के व्यवसायी भी विरोध कर रहे हैं.
सीलिंग के मुद्दे पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक में बीजेपी ने भाग लेने का फैसला किया है. सीलिंग अभियान पर बनी मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्यों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक बुलाई है.
केजरीवाल की बैठक में बीजेपी विधायक और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, ”मैं बैठक में जाऊंगा. हमारी पार्टी की दिल्ली इकाई भी अपने प्रतिनिधियों को भेजेगी.” बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि वह बैठक में जाने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्हें इसके लिए कोई औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला.
बता दें, इससे पहले अरविंद केजरीवाल की बैठक में बीजेपी के नेता शामिल नहीं हुए थे. वही कांग्रेस बैठक में मौजूद रही थी. मनोज तिवारी समेत पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया था कि पिछले महीने सीलिंग पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री के आवास पर जाने के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनपर हमला किया था.
कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि पार्टी का तीन सदस्यीय दल बैठक में शामिल होगा. माकन इसमें नहीं जाएंगे. वह इस मुद्दे पर पहली बार बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए थे.
बताते चलें, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली में अवैध व्यावसायिक संपत्तियों के खिलाफ सीलिंग अभियान चलाया जा रहा है. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इसका विरोध कर रही है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार अध्यादेश लाकर दिल्ली में सीलिंग रोके. सीलिंग का दिल्ली के व्यवसायी भी विरोध कर रहे हैं.