उन्होनें कहा कि भारत नाम पर मेरा कॉपीराइट है इसका इस्तेमाल ज़्यादा से ज़्यादा हो तो उन्हें खुशी होगी
मशहूर अभिनेता मनोज कुमार ने अपनी भारत कुमार इमेज को आगे की पीढ़ी को सौंपने पर हाल ही में बात की। अपनी देशभक्ति इमेज के लिए मनोज कुमार को भारत कुमार का टाईटल मिला था। इन फिल्मों पर बात करते हुए मनोज ने कहा कि मैं खुश हूं कि वापस वैसा सिनेमा बन रहा है।मनोज ने कहा कि मैं हमेशा उन फिल्मों पर विश्वास रखता था जो समाज में कुछ बदलाव लाएं और मुझे खुशी होती है कि अक्षय और सलमान वैसी फिल्में कर रहे हैं। जाहिर है कि अक्षय कुमार को तो आधिकारिक रूप से मनोज कुमार का कहा ही जाने लगा है वहीं सलमान खान की अगली फिल्म का नाम भारत है। जो लोग मनोज कुमार को प्यार से बुलाते थे। इस बारे में बात करते हुए मनोज कुमार ने बताया कि ऐसा नहीं है कि इस नाम पर मेरा कॉपीराइट है। इसका इस्तेमाल तो कोई भी कर सकता है और मुझे खुशी ही होगी अगर इसका इस्तेमाल ज़्यादा से ज़्यादा हो।मनोज कुमार ने 70 के दशक में रोटी कपड़ा और मकान, उपकार, पूरब और पश्चिम जैसी फिल्में कर भारत कुमार का टाइटल अपने नाम कर लिया था। इससे भी ज़्यादा दिलचस्प ये है कि जहां मनोज कुमार अक्षय कुमार और सलमान खान की तारीफों के पुल बांध रहे हैं वहीं 10 साल पहले वो शाहरूख खान से अच्छा खासा नाराज़ हो चुके हैं।वजह थी शाहरूख खान की फिल्म ओम शांति ओम में मनोज कुमार की एक्टिंग के ज़रिए कॉमेडी कर लोगों को हंसाने की कोशिश की गई थी जिस पर मनोज कुमार अच्छा खासा नाराज़ हुए थे। उनका मानना था कि उनकी फिल्मों ने सिनेमा को काफी कुछ दिया है। वहीं रणवीर सिंह ने भी एक बार अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो मनोज कुमार के सिग्नेचर पोज को कॉपी करते नजर आ रहे हैं। एक दैनिक अखबार ने जब मनोज कुमार से इसपर रिएक्शन जानने की कोशिश की थी ।मनोज कुमार ने कहा कि- “मैंने रणवीर सिंह की वो तस्वीर देखी है। उसने मेरी तरह पोज देने की बहुत अच्छी कोशिश की है।मुझे उस तस्वीर को देखकर बहुत हंसी भी आई। रणवीर ने जो किया वो अच्चे सेंस में था। वो एक अच्छे एक्टर हैं और मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है।मैंने उनकी फिल्म बैंड बाजा बारात भी देखी है।शाहरुख खान ने जो किया वो अनुचित ढंग से था लेकिन रणवीर सिंह ने अच्छे से किया।मैं रणवीर की ग्रैंडमदर के साथ पहचान नाम की फिल्म में काम कर चुका हूं। “