इस फेरबदल में बीजेपी के विधायक कविंदर गुप्ता ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ सबसे पहले ली.
जम्मू-कश्मीर में कठुआ कांड के बाद अब राजनीति में बड़ा फेरबदल हुआ है. जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसके तहत आज नए मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की.
इस फेरबदल में बीजेपी के विधायक कविंदर गुप्ता ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ सबसे पहले ली. इसके बाद पीडीपी के मोहम्मद खलील ने मंत्री पद की शपथ ली.
तीन सालों तक कविंदर गुप्ता जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर रहे और जम्मू के मेयर भी रहे हैं. 2014 में वो पहली बार विधानसभा चुनाव में गांधी नगर विधानसभा सीट से चुनाव जीत कर पहली बार विधायक बने थे.
बता दें, महबूबा मुफ्ती के कैबिनेट में बीजेपी कोटे से मौजूद कई चेहरों की छुट्टी होकर उनकी जगह नए चेहरों को मौका मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबीक कठुआ से विधायक राजीव जसरोटिया, सांबा से विधायक डीके मान्याल, डोडा से विधायक शक्ति परिहार और नौशेरा से विधायक रविंद्र रैना कैबिनेट का हिस्सा हो सकते हैं. ये चारों नेता पीएमओ में मंत्री और स्थानीय नेता जितेंद्र सिंह कैंप के बताए जाते हैं.
वही मोहम्मद खलील, सतपाल शर्मा, मोहम्मद अशरफ मीर और सुनील कुमार शर्मा को भी कैबिनेट में जगह मिलने की काफी उम्मीद है.
इस शपथ समारोह में मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले विधायक लाल सिंह आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं करेंगे. लाल सिंह आज कठुआ में एक रैली करेंगे और रसाना कांड की सीबीआई जांच की मांग करेंगे.