नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार में आज से असली जंग देखने को मिलेगी. बीजेपी की ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैदान में उतर रहे हैं. प्रधानमंत्री आज कर्नाटक में धुआंधार तीन रैलियां करेंगे. प्रधानमंत्री के प्रचार अभियान की शुरुआत चामराजनगर से होगी. यहां प्रधानमंत्री की रैली सुबह 11 बजे होगी.
इसके बाद पीएम मोदी दोपहर एक बजे उडुपी पहुंचेंगे, जहां वो श्रीकृष्ण मठ भी जाएंगे, इसके बाद यहां वो रैली भी करेंगे. दोपहर तीन बजे मोदी बेलागावी जाएंगे जहां जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 1, 3, 5,7 और 8 मई को हर रोज 3 रैली के हिसाब से कुल 15 रैलियों को संबोधित करेंगे.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कुल 2655 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें 2436 पुरुष और 219 महिला उम्मीदवार हैं. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में 224 बीजेपी से, 222 कांग्रेस और 201 जेडीएस से हैं. अन्य में बसपा से 18, भाकपा से दो, माकपा से 19, राकांपा से 14, पंजीकृत गैर मान्यताप्राप्त पार्टियों से 800 और 1155 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
प्रधानमंत्री मोदी जहां आज से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब तक कर्नाटक के सात दौरे कर चुके हैं. राहुल गांधी ने कर्नाटक दौरे में कई मंदिरों के दर्शन किए और रैलियां कीं. उन्होंने बीजेपी पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए. कांग्रेस कर्नाटक के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर चुकी है.