बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए रण में पीएम मोदी प्रदेश में पहुंच गए हैं. चामराजनगर की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में कर्नाटक के चुनाव की खबरें आती रहती हैं, जिसमें कहा जा रहा है यहां बीजेपी की हवा चल रही है, लेकिन मैं अपनी पहली सभा में भीड़ देखकर कह सकता हूं कि हवा नहीं आंधी चल रही है.
इस दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी 17 रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. इन रैलियों के लिए पार्टी की ओर से सोच-समझकर रणनीति तय की गई है. आज पीएम मोदी एक के बाद एक तीन रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी एक दिन में तीन रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. इनमें से एक मध्य कर्नाटक में, दूसरी दक्षिण क्षेत्र एवं तीसरी हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र में होगी.
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी जिस क्षेत्र का आज दौरे करने जा रहे हैं, वह मध्य कर्नाटक का हिस्सा है. कर्नाटक के चामराज नगर जनपद में बीजेपी हमेशा से ही कमजोर रही है और यहां पर पार्टी को श्रीनिवास प्रसाद का साथ मिला है. बता दें कि कांग्रेस में तवज्जों ना मिलने के कारण उन्होंने पार्टी का अलविदा कहा है. यह क्षेत्र एससी/एसटी बहुल हैं. ऐसे में श्रीनिवास पार्टी
प्रधानमंत्री अगले कुछ दिनों में यहां 15 रैलियां कर बीजेपी के लिए वोट जुटाएंगे. ख़ास बात ये है कि पीएम मोदी की पहली रैली के अलावा बाक़ी की रैलियों में सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा नहीं होंगे. कहा जा रहा है कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस के हमलावर रुख़ को देखते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने ये निर्देश दिया है.