नोएडा / गुणवत्तापूर्ण और सकारात्मक पत्रकारिता को बढ़ावा देने की श्रृंखला में चतुर्थ नि:शुल्क आरजेएस मीडिया तकनीकी कार्यशाला का आयोजन रामजानकी संस्थान,नई दिल्ली और टीजेएपीएसकेबीएसके,प.बंगाल द्वारा
नोएडा सेक्टर 10 में स्टार मीडिया एकेडमी और डेली डायरी न्यूज़ के सौजन्य से 6 मई को आयोजित किया गया।
कार्यशाला का उद् घाटन करने के बाद मुख्य अतिथि साधना ग्रुप की निदेशक वीणा हाडा ने मीडियाकर्मियों के तकनीकी कार्यशाला में रूचि की सराहना की और सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता को बढ़ावा देने पर बल दिया ।उन्होंने आरजेएस सहित स्टार मीडिया एकेडमी और डेली डायरी न्यूज़ को तकनीक पर मीडियाकर्मियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए बधाई दी।
कार्यशाला की विशेष अतिथि दिल्ली मेट्रोपोलिटन एजुकेशन की एसोसिएट प्रोफेसर डा. रमनी
स्वर्णा ने कहा की मीडिया के बढ़ते आकार को नई-नई तकनीक से लैस करके ही जनता का भरोसा जीता जा सकता है।इस दिशा में कार्यशाला एक सकारात्मक कदम है।
कार्यशाला के उद् घाटन सत्र में राज्यसभा टीवी के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी संदीप हाडा ने स्टार मीडिया एकेडमी का उद् घाटन किया।
आरजेएस संस्थापक और संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि कार्यशाला में तकनीकी विशेषज्ञ संजय झा (आईटी प्रोफेशनल),अमर उजाला के फोटोग्राफर लाल सिंह , मल्टीमीडिया एक्सपर्ट टुनटुन राजा और परमिंदर सिंह ने प्रतिभागियों को वेबसाइट डिजाइन,वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल निर्माण , आॅनलाइन मीडिया की बारिकियों , एडिटिंग- डबिंग और फोटोग्राफी की बारिकियों को व्यवहारिक रुप में बताया।इसके लिए एफसीसी,एडोब,इडियस,कोरल और क्वार्क आदि साफ्टवेयर का उपयोग किया गया। प्रतिभागियों को डिजिटल कैमरा और मोबाइल से फोटोग्राफी की तकनीक के गुर सिखाए गए।
इस अवसर पर आरजेएस कार्यक्रमों और कार्यशालाओं में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले आरजेएस मीडिया स्टार टीम डेली डायरी सहित ब्रह्मानंद , चंद्रप्रकाश द्विवेदी (चित्रकुट),
मनोज शर्मा (गुरूग्राम) को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
श्री मन्ना ने आगे बताया कि द्वितीय आरजेएस हिंदी पत्रकारिता दिवस 30 मई के उपलक्ष्य में पांचवीं तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
इस साल 72वें स्वाधीनता दिवस पर
आरजेएस स्वाधीनता उत्सव के अंतर्गत जाग उठा है भारत (9अगस्त, जयहिंद जयभारत 12अगस्त) को भव्य पैमाने पर आयोजित किया गया है।