नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर विदेश में फंसे एक भारतीय की मदद की है. लेकिन इस बार उनका अंदाज बिल्कुल अलग था. दरअसल फिलिपींस में रह रहे शेख अतीक नाम के एक कश्मीरी युवक ने ट्विट पर मदद मांगी. लेकिन उसने अपने प्रोफाइल में ‘भारत प्रशासित कश्मीर’ लोकेशन का जिक्र किया था. जिसपर सुषमा ने कहा कि ऐसी कोई जगह ही नहीं है. इसलिए मदद नहीं की जा सकती है. जिसके बाद शेख को भारतीय होने की याद आयी.
उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, ”सुषमा जी मुझे आपकी मदद की जरूरत है. क्या आप कुछ कर सकती हैं मेरे पासपोर्ट की प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने के लिए, क्योंकि यह खराब हो गया है. मुझे अपने घर भारत वापस आना है. मेरा स्वास्थ्य सही नहीं है और मैं छात्र हूं, इसलिए ज्यादा खर्च नहीं उठा सकता हूं.”
शेख की अपील पर सुषमा ने मदद से इनकार कर दिया. दरअसल उसके प्रोफाइल पर भारत प्रशासित कश्मीर का जिक्र था. सुषमा ने ट्विटर पर लिखा कि आपकी लोकेशन ‘भारत प्रशासित कश्मीर’ है, ऐसी कोई जगह है ही नहीं इसलिए आपकी मदद नहीं की जा सकती है. अगर आप जम्मू-कश्मीर से होते तो यह जरूर संभव होता.
मुश्किल में फंसे शेख अतीक ने तुरंत अपना प्रोफाइल एडिट किया और अपना लोकेशन जम्मू-कश्मीर कर दिया. जिसके तुरंत बाद विदेश मंत्री ने मदद के लिए निर्देश दिये.
इसके बाद उस छात्र ने अपनी प्रोफाइल सही की. उसने लिखा, ‘मैं, जम्मू-कश्मीर से हूं. यहां फिलीपींस में मेडिसिन कोर्स कर रहा हूं. इसके जवाब में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लिखा, मुझे खुशी है कि आपने अपनी प्रोफाइल सही कर ली. इसके बाद सुषमा स्वराज ने मनीला में इंडियन एंबेसी को टेग करते हुए उस शख्स की मदद के लिए कहा.
हालांकि शेख अतीक नाम के इस शख्स ने थोड़ी देर बाद अपने अकाउंट को डिलीट भी कर दिया. आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कई लोगों की मदद इसी तरह से कर चुकी हैं.