मारवाह स्टूडियो में आरजेएस हिंदी पत्रकारिता दिवस व तकनीकी कार्यशाला होगी 30 मई को
सकारात्मक और गुणवत्तापूर्ण पत्रकारिता को बढ़ावा देने की श्रृंखला में आरजेएस मीडिया उत्सव का आयोजन 30 मई को मारवाह स्टूडियो में किया जाएगा। इस उत्सव का आयोजन एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन के सौजन्य से राम जानकी संस्थान(आरजेएस)नई दिल्ली और टीजेएपीएसकेबीएसके ,प. बंगाल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा।
टीम आरजेएस से एक मुलाकात में एशियन एकेडमी और मारवाह स्टूडियो के संस्थापक मीडिया गुरु संदीप मरवाह ने समाजिक सरोकार और सकारात्मक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए 30 मई के आरजेएस मीडिया उत्सव को पूरा सहयोग और समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मीडिया उत्सव और कार्यशालाएं मीडियाकर्मियों को आत्ममंथन का एक सुनहरा अवसर देती हैं। इसीलिए उन्होंने 12 फरवरी का दिन ” इंटरनेशनल डे आॅफ जर्नलिज्म “के नाम से घोषित किया है और मारवाह स्टूडियो में वैश्विक सम्मेलन करते हैं।
फिल्म सिटी नोएडा के संस्थापक संदीप मारवाह ने बताया कि उनका मारवाह स्टूडियो न्यूज़ चैनलों का मैटरनिटी हाॅस्पिटल रहा है जो इन चैनलों का जन्मस्थान है। श्री मारवाह के निमंत्रण पर आरजेएस संयोजक उदय कुमार मन्ना, आरजेएस मीडिया स्टार डेली डायरी के दुर्गा प्रसाद मिश्रा और आरजेएस समूह प्रशासक प्रखर वार्ष्णेय ने उनसे मुलाकात की और कार्यक्रम में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
आरजेएस संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि बुधवार, 30 मई को द्वितीय आरजेस हिंदी पत्रकारिता दिवस और पांचवीं कार्यशाला का नोएडा के मीडिया हब में आयोजन ,प्रतिभागियों को सकारात्मक उर्जा से सराबोर करेगा। कार्यशाला में विशेषज्ञ मीडिया से संबंधित तकनीकी ज्ञान प्रोजेक्टर से प्रदान करेंगे। पिछला आरजेएस हिंदी पत्रकारिता दिवस द्वारका में आयोजित किया गया था।
मीडिया उत्सव में सौ प्रतिभागियों का नि: शुल्क पंजीकरण किया जा रहा है और सभी को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।इस उत्सव में दिल्ली सहित कुछ अन्य प्रदेशों से भी मीडियाकर्मी भाग लेने के लिए उत्साहित हैं जो प्रेस-मीडिया के लिए एक सकारात्मक संदेश है।