नई दिल्ली: अमेरिका के राज्य एनापोलिस की राजधानी मैरीलैंड में एक अखबार कैपिटल गजट के दफ्तर में घुसकर बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी है जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गये. कितने लोग घायल हुये हैं इस बात की पूरी तरह से जानकारी नहीं मिल पाई है. मिल रही खबर के मुताबिक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस हमले के पीछे क्या वजह रही है इसका भी पता नहीं चल पाया है.
अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक हमलावर की पहचान 38 वर्षीय शख्स जेरोड रैमोस के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि यइ शख्स अखबार ‘कैपिटल गजट’ से अपनी दुश्मनी मानता था. साल 2012 में आरोपी शख्स ने अखबार के खिलाफ मानहानि का केस किया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. साल 2006 में कोर्ट ने इसे आपराधिक छवि का शख्स घोषित किया था.इस घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह दुखद घटना है. हमले के वक्त जिन लोगों ने पत्रकारों की मदद की उनका शुक्रिया. साथ ही उन्होंने आगे से ऐसी वारदातों को रोकने के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
मालुम हो कि एनापोलिस में इस अखबार का सर्कुलेशन रोजाना करीब 30 हजार है. वीकेंड में सर्कुलेशन करीब 35 हजार हो जाता है. ये अमेरिका का सातवां अखबार है. इसका इतिहास 134 साल पुराना है. ये पहले साप्ताहिक था. लेकिन साल 1884 में रोजाना कर दिया गया.