कभी ट्विटर पर लोगों की मदद के लिए तारीफें बटोरने वालीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज इसी ट्विटर पर ट्रोलर्स का शिकार हो रही हैं. लखनऊ के बहुचर्चित पासपोर्ट विवाद के बाद ट्विटर पर लगातार सुषमा स्वराज को भला-बुरा कहा जा रहा है. सुषमा स्वराज ने भी जवाब देते हुए ट्वीट किया कि आप मेरी आलोचना करें, लेकिन इसमें गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. इतना ही नहीं सुषमा स्वराज ने इन ट्वीट को लेकर एक पोल भी किया, जिसमें उन्होंने लोगों से उनकी राय मांगी. इस पोल में 57 फीसदी लोग सुषमा स्वराज के हक में आए हैं.जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस मामले में सुषमा का समर्थन किया है. उमर ने लिखा कि जो 43 फीसदी लोग इस तरह की भाषा का समर्थन कर रहे हैं, ये दर्शाता है कि ट्विटर की दुनिया किस दिशा में आगे बढ़ रही है.
बता दें कि कुछ ही दिन पहले सुषमा को पासपोर्ट जारी करने को लेकर विवाद के सिलसिले में ट्रोल किया गया था. यह पासपोर्ट उस महिला को जारी किया था जिसने अन्य धर्म के मानने वाले से विवाह किया था. इस दंपती ने लखनऊ के पासपोर्ट सेवा केन्द्र में कार्यरत विकास मिश्रा पर उन्हें पासपोर्ट आवेदन को लेकर अपमानित करने का आरोप लगाया था. विवाद के बाद मिश्रा का स्थानांतरण कर दिया गया था.
आपको बता दे यह मामला लखनऊ के रतन स्क्वायर पासपोर्ट से शुरू हुआ जिसमें तन्वी सेठ को पासपोर्ट दिये जाने पर कई संगठन और ट्विटर यूजर्स ने आपत्ति जताई. उनका कहना है कि पासपोर्ट के मामले को जानबूझ कर तन्वी ने हिंदू-मुस्लिम का रंग दिया और विकास मिश्रा की दलील सुने बगैर पासपोर्ट जारी कर दिया गया. जिसके बाद कई ट्विटर यूजर्स ने सुषमा स्वराज पर भद्दे कमेंट्स किये.
यूजर्स ने सारी हदें पार करते हुए सुषमा को निशाने पर लिया. रॉबिन नाम के शख्स ने तो शर्मिंदगी की सारी हदें पार करते हुए सुषमा स्वराज की किडनी फेल होने की भी दुआ कर डाली. उन्होंने लिखा, ”सुषमा स्वराज मैं आपके लिए दुआ कर रहा हूं कि आपका फिर से किडनी फेल हो जाए.” इंदिरा बाजपेयी ने #ISupport Vikas Mishra के साथ लिखा है क्या यह इस्लामिक किडनी का इफैक्ट है. सुषमा ने भी ट्विटर यूजर्स को सबक सिखाने के लिए ट्वीट को रिट्वीट किया था.