नई दिल्ली: 6जुलाई 2018 को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय युवा किसान संवाद समिति के राष्ट्रीय संयोजक आर्य शक्ति सिंह एवं राष्ट्रीय सह संयोजक सन्देश यादव के निर्देशन में दिल्ली स्थित अंबेडकर भवन में युवा किसान संवाद सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रदेशों से आए युवा किसान सम्मिलित हुए. इस सम्मेलन के द्वारा युवा किसानों को किसान मोर्चा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारीयों से युवाओं को सीधा संवाद करने का अवसर मिला.इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों दिल्ली, उतर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश तथा बिहार से आये किसानों ने वीरेंद्र सिंह के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा और भारत सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाए जा रहे योजनाओं से रुबरु हुए.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कृषि से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. उन्होने किसानों के लिए अपनी सरकार द्वारा चलाए जा रहें योजनाओं के बारे में बताया, और 2022 तक किसानों कि आय को दोगुना करने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को पुरा करने का संकल्प किया.
राष्ट्रीय युवा किसान संवाद समिति के राष्ट्रीय संयोजक आर्य शक्ति सिंह ने कहा किसानों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए युवाओं को ज्यादा से ज्यादा कृषि से जुड़ने कि आवश्यक्ता है, ताकि कृषि को और बेहतर बनाया जा सके.