नई दिल्ली: अलवर में हुई मॉब लिंचिंग मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. इंद्रेश कुमार ने कहा है कि अगर देश के लोग बीफ खाना बंद कर दें तो देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं रुक जाएंगी. मुस्लिमों के बीच काम करने वाले आरएसएस के संगठन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने यह भी कहा, ‘देश में मॉब लिंचिंग का स्वागत नहीं किया जा सकता है, लेकिन लोग गाय का मीट खाना बंद कर दें तो इस तरह के अपराधों पर लगाम लग सकती है.’
इंद्रेश कुमाने कहा कहा, “किसी भी मॉब में हिंसा, वो आपको घर की, मोहल्ले की, जाति की, पार्टी की हो, वो कभी भी अभिनंदनीय नहीं हो सकती. लेकिन दुनिया के जितने भी धर्म हैं उनके धर्मस्थलों गायों का वध नहीं होता है.” वो आगे कहते हैं, “ईशा इस धरती पर गोशाला में आए. इसलिए वहां गाय को मां बोलते हैं. मक्का मदीना में गाय का वध अपराध मानते हैं. क्या हम संकल्प नहीं कर सकते कि इस विचारधारा और मानवता को इस पाप से मुक्त करें. अगर गाय का वध रुक जाता है तो हिंसा रुक जाएगी.
अलावड़ा ललावंडी रोप पर कुछ ग्रामीणों ने गाय ले जाते हुए एक युवक को पकड़ लिया. गाय को ले जाते देख गांववालों ने उसे गौ तस्करी के शक के आधार पर पीटना शुरू कर दिया और युवक की जान ले ली.
आपको ये भी बता दें कि देश का सबसे बड़ा कोर्ट सुप्रीम कोर्ट भी इसपर सरकार को फटकार लगा चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने 17 जुलाई को केन्द्र से कहा था कि पीट पीटकर हत्या की घटनाओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए संसद में नए कानून बनाने पर विचार करे. इस टिप्पणी से जुड़ी पीठ ने कहा था कि ‘भीड़तंत्र की इन विभत्स गतिविधियों को नई पंरपरा नहीं बनने दिया जा सकता.’