सामाजिक जातिवादी दंश को झेलते हुए ब्यूरोक्रेसी से राजनीति तक का सफर तय करने वाले दलितों एवं पिछड़े वर्गों के मसीहा कहे जाने वाले बीजेपी सांसद उदित राज पर नई दिल्ली के अंबेडकर अध्ययन केंद्र में 26 जुलाई 2018 को “The Crusader” डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की गई। जिसके निर्माता एवम् निर्देशक अजय चिंतिश है।यह डॉक्यूमेंट्री बीजेपी के सांसद उदित राज के जीवन संघर्ष के ऊपर फिल्माई गई है जो समाज की जाति विरोधी और समाज में दलितों के उपेक्षा के शिकार लोगों पर केंद्रित है।
किस तरह से एक दलित वर्ग का सामान्य व्यक्ति सामाजिक जातिवादी कुरीतियों को तोड़कर आगे बढ़ता है मीडिया के पूछे गए सवालों के जवाब में उदित राज ने कहा कि अगर आपके अंदर कुछ करने की इच्छा शक्ति है तो वहां पर धर्म, परिस्थितियां, आर्थिक दशा मायने नहीं रखते हैं। सबसे ज्यादा मायने रखता है आपके अंदर उस लक्ष्य को पाने का जज्बा आपके अंदर उस लक्ष्य तक पहुंच जाने का अदम्य साहस अगर आपके अंदर जिज्ञासा और प्रतिबद्धता है तो अपने लक्ष्य पर पहुंचने से आपको कोई नहीं रोक सकता।
अंबेडकर अध्ययन केंद्र में स्थित स्क्रीन समारोह में मीडिया जगत के जानी मानी हस्ती संदीप मारवाह, राजनीति के दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी, फिल्म जगत के मशहूर डायरेक्टर मधुर भंडारकर एवं वेनेजुएला के राजदूत भी मौजूद रहे फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सभी लोगों ने फिल्म की जमकर तारीफ की और एक दलित एवं समाज के पिछड़े वर्ग का व्यक्ति किस तरह से सामाजिक कुरीतियों आर्थिक पिछड़ेपन को पीछे छोड़ते हुए अपने लक्ष्य तक पहुंच जाता है।
आगे बढ़ने के लिए कहीं पर जात धर्म का बंधन आड़े नहीं आता कार्यक्रम में मारवाह स्टूडियो के संस्थापक संदीप मारवाह ने कहा कि अभी तक सांसदों के ऊपर फिल्माए गई यह पहली डॉक्यूमेंट्री है जिसमें उदित राज के जीवन संघर्षों को बहुत ही व्यापक तरीके से समझाया गया और उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में और भी सांसद के ऊपर डॉक्यूमेंट्री बन सकती है उनके ऊपर डॉक्यूमेंट्री बनाई जानी चाहिए और यह बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगर समाज का कोई व्यक्ति आगे बढ़ रहा है या उसमें कुछ ऐसी समाजिक गुण है जिससे समाज को सीख मिल सकती है तो अवश्य उसे आगे आकर अपने कार्यों को लोगों तक पहुंचाने का माध्यम ढूंढना चाहिए जिसमें सबसे बड़ा माध्यम यह डॉक्यूमेंट्री है जिसके द्वारा हजारों लोगों तक अपनी बातों को, अपनी अच्छाइयों को, अपने विचारों को पहुंचाया जा सकता है जिससे समाज के अन्य लोग भी सामाजिक सरोकार की दिशा में आगे बढ़ सके और देश के कल्याण में समाज के निर्माण में योगदान दे सकें कार्यक्रम में मौजूद सभी गणमान्य अतिथियों ने उदित राज पर फिल्माई गई फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।