चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) नेता एम करुणानिधि की तबियत ज्यादा खराब होने के चलते देर रात चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे पहले करुणानिधि का इलाज गुरुवार से उनके आवास पर चल रहा था. 94 साल के एम करुणानिधि यूनिनरी ट्रैक्ट संक्रमण से पीड़ित हैं.
अस्पताल की ओर से जारी स्टेटमेंट में बताया गया कि करुणानिधि का ब्लड प्रेशर अचानक गिर गया जिससे उनकी हालत और खराब हो गई. हालांकि अब ब्लड प्रेशर स्टेबल बताया जा रहा है. और इस वक़्त आइसीयू में है. जहां डॉक्टर्स उन्हें पूरी तरह मॉनिटर कर रहे हैं. बीमार करुणानिधि के लिए हजारों समर्थक दुआ कर रहे हैं. देर रात से ही सैकड़ों समर्थक चेन्नई के कावेरी अस्पताल के बाहर डेरा डाले हैं.
करुणानिधि के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनकर पार्टी कार्यकर्ता अस्पताल के पास एकत्र हो गए. उनमें से कुछ के हाथों में करुणानिधि की तस्वीरें थीं.इधर जैसे ही करुणानिधि के तबीयत की खबर आई उनके घर पर पार्टी समर्थकों का आना शुरू हो गया. इसके अलावा कई बड़े नेता करुणानिधि का हाल चाल जानने उनके घर पर पहुंचे. तमिलनाडु सरकार के उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम भी करुणानिधि का हालचाल जानने के लिए पहुंचे. उनके अलावा दूसरे मंत्रियों ने भी यहां पहुंचकर उनके बेटे एमके स्टालिन से उनका हालचाल जाना.