सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर कंपनी और इनके सीईओ डॉ प्रदीप भारद्वाज ने अपने टैलेन्ट का एक बार नही बल्कि बार -बार लोहा मनवाया है। देश के आम नागरिक से लेकर सरकार का प्रत्येक व्यक्ति इनके द्वारा किए गए कामों की सराहना करते नही थकते है।
लेकिन सबसे ज्यादा अहमियत तो तब होती है जब राष्ट्र का प्रथम व्यक्ति राष्ट्रपति ने सिक्स सिग्मा के सीईओ डॉ प्रदीप भारद्वाज पर नाज़ किया। लेकिन ऐसा क्या हुआ जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने ऐसा कहा और कब कहा चलिए बताते है आपकों।
72 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रौशनी से जगमगाते राष्ट्रपति भवन में ‘ऐट होम रिसेप्शन’ का आयोजन किया गया। उस दौरान सिक्स सिग्मा के सीईओ और हाई अल्ट्टीयूड़ मेडिकल रेस्कयू सर्विस देने वाले डॉ प्रदीप भारद्वाज से महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने गर्मजोशी के साथ मुलाकात की। और मुलाकात के बाद राष्ट्रपति जी ने डॉ प्रदीप भारद्वाज से कहा कि मुझे आप पर फ़र्क है।
डॉ. प्रदीप भारद्वाज के अनुसार राष्ट्रपति ने उनकी पूरी बात ध्यान से सुनी और उनके द्वारा किए गए प्रत्येक कठिन कार्यो की सराहना की। साथ ही पर्वतीय इलाकों में अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात लोगों के लिए काम करने के लिए बधाई दी और ऐसे काम करने के लिए अधिक मनोबल बढ़ाया।
राष्ट्रपति जी ने कहा कि आपका कार्य अद्वितीय और प्रेरणादायक है, आपके द्वारा किए जा रहे कार्यों पर सरकार को गर्व है।
आपकों बता दे कि सिक्स सिग्मा हेल्थकेर कंपनी कई असाधारण जगहों पर मेडिकल सर्विस देने में सफल रही है साथ हाई एल्ट्टीयूड जगहों पर सबसे पहले पहुंचकर मेडिकल की सारी सुविधा दे चुकी है। सिक्स सिग्मा , हाई अल्टीट्यूड़ जगहों में जैसे केदारनाथ, मदमहेश्वर,बद्रीनाथ, 2013 में आए प्राकृतिक आपदा से रेस्कयू कर कई लोगों की जान बचाने का सफल काम किया और बाढ़ प्रभावित इलाकों में खाने-पीने से लेकर मेडिकल की प्रत्येक सुविधाएं प्रदान कर चुके है।
आपकों बता दे कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डॉ प्रदीप भारद्वाज ने राष्ट्रपति जी के साथ स्पेशल सेल्फी भी ली, जो बेहद भी सुन्दर सेल्फी है।