नई दिल्लीः राहुल गांधी द्वारा बीजेपी और आरएसएस की तुलना कट्टरपंथी इस्लामी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से किए जाने के बाद पार्टी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष पर तीखा हमला बोला और कहा कि उन्हें भारत की अभिकल्पना के साथ धोखा बंद करना चाहिए. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (जिनका हाल में निधन हुआ) जैसे लोग राष्ट्रीय स्वयंसेवक की पृष्ठभूमि के हैं और गांधी द्वारा लंदन में एक कार्यक्रम में संगठन की तुलना एक इस्लामी संगठन से किया जाना ‘‘अक्षम्य’’ है.
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी क्या आपने हिन्दुस्तान की सुपारी ली हुई है, क्या आपने भारतवर्ष की सभ्यता और संस्कृति तथा लोकतांतत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार की सुपारी ली हुई है जो विदेश जाकर अपने ही देश को बदनाम करने पर तुले हो.’’ पात्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को इसके लिए तत्काल माफी मांगनी चाहिए.
उन्होंने सवाल किया, “मुस्लिम ब्रदरहुड कई देशों में एक घोषित आतंकी संगठन है और आप मुस्लिम ब्रदरहुड की तुलना भाजपा और आरएसएस से कर रहे हैं. भारत जानना चाहता है कि क्या यह आतंकवादियों द्वारा शासित हो रहा है. क्या देश के 125 करोड़ लोगों ने किसी आतंकी पार्टी को वोट दिया है?” पात्रा, गांधी की उस टिप्पणी का जिक्र कर रहे थे, जो उन्होंने लंदन में स्ट्रैटजिक इंस्टीट्यूट स्टडीज में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भाजपा और आरएसएस के बारे में की थी.
राहुल ने इसके पहले ब्रिटेन में कहा, “हम आरएसएस नामक एक संगठन से लड़ रहे हैं, जो भारत की प्रकृति को बदलने की कोशिश कर रहा है. भारत में दूसरा कोई संगठन नहीं है, जो भारत के संस्थानों पर कब्जा करना चाहता है.” राहुल पर हमला करते हुए पात्रा ने कहा, “राहुलजी आपमें भारत के बारे में कोई समझ और परिपक्वता बिल्कुल नहीं है. आपके पास कोई पक्ष नहीं है. आपके पास सिर्फ भाजपा, आरएसएस और मोदी के खिलाफ घृणा भर है.”