दिल्ली के रामलीला मैदान के नाम के आगे अब ‘अटल’ भी जुड़ेगा. दरअसल उत्तरी नगर निगम ने इस प्रमुख मैदान का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा है. इस प्रस्ताव पर को मंजूरी तय मानी जा रही है. 30 अगस्त को नार्थ एमसीडी सभा की बैठक है. जिसमें रामलीला मैदान अटल जी को समर्पित करते हुए इसका नाम अटल रामलीला मैदान कर दिया जाएगा.
इतना ही नहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने कई योजनाओं और स्थलों का नामकरण भी अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर करने का फ़ैसला किया है. रामलीला मैदान के अलावा दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल का नाम भी अटल बिहारी वाजपेयी अस्पताल करने का भी प्रस्ताव है. सूत्रों के मुताबिक 30 तारीख़ को इस बाबत विशेष आमसभा बुलाई गई है. जिसमें इस प्रस्ताव को पास किया जाएगा.
आपको बता दे दिल्ली का ऐतिहासिक रामलीला मैदान कई आंदोलनों का गवाह रहा है. खास तौर पर जब देश में इमरजेंसी लगी थी तो उस दौरान पहला बड़ा आंदोलन दिल्ली के रामलीला मैदान में ही हुआ था और जब एमरजेंसी हटाने का फैसला हुआ उसके बाद भी उसी रामलीला मैदान में एक बार फिर आंदोलन किया गया था.
उस आंदोलन में जयप्रकाश नारायण समेत तत्कालीन कई बड़े नेता शामिल हुए थे और उनमें अटल बिहारी वाजपेई भी शामिल थे. अटल जी ने अपनी कविताओं के जरिए देश के हालातों पर कटाक्ष करते हुए मौजूदा सरकार पर सवाल खड़े किए थे.