दिल्ली शाहदरा व्यापार मंडल शिवाजी पार्क पर शनिवार ऐतिहासिक घटना घटी कि शिवाजी पार्क स्थित व्यापार मंडल और आरजेएस पत्रकार साथियों ने ” सकारात्मकता और उसकी ऊर्जा शक्ति ” के बल पर देश , व्यापार , समाज और हमारे परिवारों को शक्ति संपन्न बनाने का संकल्प लिया। वाक्य इस तरह की घटना दिल्ली के व्यापारियों और सकारात्मक पत्रकारों की पहल का राष्ट्रव्यापी असर दिखाई दिया देश के 20 राज्यों में इस सकारात्मक बैठक की गूंज सुनाई दी। बैठक का आयोजन आरजेएस रामजानकी संस्थान आरजेएस RJS Positive PR और व्यापार मंडल ने संयुक्त तौर पर किया। बैठक की प्रेरणा आरजेएस संयोजक और आईपीपीसीआई के प्रवक्ता उदय कुमार मन्ना दी और आयोजन आकाश दीप श्रीवास्तव जी ने किया। बैठक की अध्यक्षता और संयोजन व्यापार मंडल के अध्यक्ष और अमचूर रेस्टोरेंट के मालिक अजित अग्रवाल जी की। बैठक की शुरुआत सर्वप्रथम स्वर्गीय पत्रकार कुलदीप नैयर और श्री अग्रवाल जी के माता व् पिताजी को श्रद्धांजलि देकर हुई।
इस मौके पर बैठक में विशेष टीम आरजेएस की ओर से आमंत्रित ” डे नाईट इंडिया ” टीवी मुख्य की संपादक रेश्म दयाल और संपादक दीनदयाल जी को मोती की माला पहनाकर और शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। आयोजक और वरिष्ठ पत्रकार आकाश दीप श्रीवास्तव के साथ ही ” डेली डायरी ” के पत्रकार प्रखर वार्ष्णेय , ” गजब समाचार ” से ब्रह्मानंद झा , ” लोक सचेतक ” के ब्यरो चीफ जय प्रकाश श्रीवास्तव , मानव नागर, अशोक धवन को भी सम्मानित किया गया।
अध्यक्षीय भाषण में व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजित अग्रवाल जी ने शनिवार को शिवाजी पार्क शाहदरा व्यापारी मंडल और पत्रकारों के करीब 4 दर्ज़न लोगों के बीच सकारात्मक रिश्ते पर हर्ष जताते हुए इस बात पर जोर दिया कि आज कि बैठक में व्यापारियों और पत्रकारों के बीच वर्षो से चली आ रही दूरी काफी हद तक कम हुई है और भविष्य में इसको लेकर और बैठके आयोजित की जाएगी। जबकि पूर्व अध्यक्ष विजय महाजन ने सकारात्मकता को बदलते व्यापारिक दौर में खुद को सकारात्मक ऊर्जा के साथ काम करने पर बल दिया। उन्होंने कहाकि व्यापारी अपना मार्जन प्रॉफिट कम कर ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने पर जोर दे। इससे बाजार की रौनक लौटेगी। इसके साथ ही हमारे बीच किसी भी तरह का द्वेष रखना ठीक नहीं।
इस अवसर पर ” डे नाईट इंडिया ” टीवी के संपादक और आरजेएस स्टार श्री दीनदयाल जी ने सर्वप्रथम ” हिन्दी दिवस और गणेश उत्सव ” की बधाई देते हुए कहाकि आज की व्यापारियों और पत्रकारों के बीच सकारात्मक विचारों को लेकर हुई बैठक ने दोनों के रिश्तों को दोस्तना बना दिया है। उन्होंने हिंदी दिवस के मौके पर कहाकि हम अधिक से अधिक अपने काम – काज और व्यवहार में हिन्दी का उपयोग करे क्यों कि यह हमारी राष्ट्रभाषा है। विदेशियों को अपनी भाषा बोलने पर गर्व होता है तो हर भारतीय को हिन्दी बोलने में गर्व की अनुभूति होनी चाहिए। अंग्रेजी सीखने से बड़ा ज्ञान प्राप्त होता है तो इसमें भी कोई बुराई नहीं है क्योंकि दुनियाभर की अच्छी बातें कहीं न कहीं अंग्रेजी में लिखी हुई है।
श्री दयाल ने ” सकारात्मकता व्यापार और पत्रकारिता ” पर बोलते हुए कहाकि हम आज नकारात्मक्ता को देखना बंद कर दें तो मनुष्य खुद बा खुद सकारात्मक हो जाएगा। इससे देश, समाज और हमारा भला होता है तो इससे अच्छी बात तो कोई हो ही नहीं सकती। व्यापारियों को इस पर अधिक ध्यान देना चाहिए कि ग्राहक एक बार बाजार में आए तो खुश होकर जाए और पुन : खुश होकर बाजार में आए। ग्राहक को प्रथम अच्छी सेवा प्रदान करना हमारा कर्त्वय है। व्यापारियों के बीच श्री दयाल ने इस बात का भरोसा दिलाया कि हम पत्रकार आपके मित्र है और आपकी परेशानी में सरकार और व्यापारियों के बीच पुल बांधने का काम करेंगे।
उन्होंने व्यापारियों को बताया कि उनकी आज बैठक बेशक चार दीवारी के भीतर हो रही मगर इसकी गूंज देश के 20 राज्यों में आरजेएस के माध्यम से जा रही है आज की बैठक ऐतिहासिक है और दूसरे राज्यों के व्यापारियों को प्रेरणा देने में निश्चिततौर पर बड़ा योगदान दे रही है। व्यापारियों और पत्रकारों के बीच सकारात्मक बैठकों का कार्य 27 अगस्त से शरू है और 31 दिसंबर तक चलेगा। आज यह समय की मांग भी है।
वही व्यापारिक मंडल की ओर से नरेंद्र रोहिला ने बैठक के दौरान इस बात पर बल दिया कि सरकार व्यापारियों का दर्द और दुःख को “सकारात्मकता ” के पहलू पर जोर देकर देखें व्यापारी इन दिनों वाकई चौतरफा परेशानी झेल रहा है और उसे आज सरकार की ओर से नरम रुख की उम्मीद है।
इस अवसर पर ” डेली डायरी ” के आरजेएस स्टार प्रखर वार्ष्णेय ने व्यापारियों से RJS Positive PR से जुड़ने की अपील की। और व्यापारियों में पत्रकारों के प्रति भरोसा जताया कि वे आपके साथ है।