विश्वभर में भारत पाक के बीच होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार
IND vs PAK: Asia Cup 2018 भारतीय खिलाड़ियों को इन मुख्य “पांच चैलेंजों” से बिना निपटे पाकिस्तान को धुल चटाना मुश्किल
Asia Cup 2018 : आज पूरा विश्व भर भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. वास्तव में भारत की राह में आज कई चैलेंज हैं. और अगर रोहित एंड कंपनी को पाकिस्तान पर फतह हासिल करनी है, तो उसे इन 5 चैलेंजों से हर हाल में पार पाना ही होगा. तो चलिए उन पांच चैलेंजों पर नजर डालते हैं , जो आज भारत की राह में मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।
साल 2010 में दुबई में खेले अब तक वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड 6-4 रहा है, लेकिन वहीँ बात करें पिछले साल के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद पाकिस्तान ने आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को न हरा पाने का मिथक भी छोड़ दिया. वास्तव में Asia Cup के शुरुआती मैचों को आधार बनाया जाए, तो पाकिस्तान टीम मैदान पर काफी बेहतर दिखी है. और हांगकांग के खिलाफ तरस कर मिली जीत ने भी टीम इंडिया की तैयारी की काफी पोल खोल दी है. पूरा विश्व भारत और पाकिस्तान के बीच आज खेल जाने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. वास्तव में भारत की राह में आज कई चैलेंज हैं. और हाँ अगर रोहित एंड कंपनी को पाकिस्तान पर फतह हासिल करनी है, तो उसे मुख्य पांच चैलेंजों से पार पाना ही होगा.
* 1 – मजबूती से शुरुआत जरूरी है!
हालिया वनडे में ऐसा बहुत ही कम देखने को मिला है, जब शिखर धवन और रोहित शर्मा एक साथ दोनों छोरों पर बरसे हों. हुआ ऐसा है कि रोहित जब चलते हैं, तो धवन आउट हो जाते हैं. और अगर धवन का बल्ला बोलता है, तो रोहित सस्ते में निकल लेते हैं. हांगकांग के खिलाफ भी यही देखने को मिला. अगर आज पाकिस्तान को अच्छी चुनौती दे कर मात देनी है, तो ओपनिंग के चैलेंज को भेदना अनिवार्य है.
*2 – जंग लगा मध्य क्रम!
लंबे समय के बाद भारतीय टीम इंडिया में लौटे केदार जाधव सहित बाकी बल्लेबाजों का अंदाज हांगकांग के खिलाफ साफतौर पर बता गया कि इन बल्लेबाजों को मैच प्रैक्टिस की कमी कितनी खल रही है. यह आप इससे समझ सकते हैं कि केदार जाधव ने नाबाद 28 रन बनाने में 27 गेंद को खर्च की थी , साथ ही साथ पारी के शुरुआती छक्के के अलावा वह एक आधी बाउंड्री भी निकालने में कामयाब हो सके. जाधव ने बहुत सारी गेंदों को बर्बाद किया. तो वहीँ बल्लेबाजों में धीमापन दिखाई पड़ा. और इसमें साफ़ दखने को मिला कि इस टीम के पास जरूरी मैच प्रैक्टिस नहीं है. यह पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा चैलेंज है. कितना असर पड़ेगा, यह देखने वाली बातो होगी.
*3. भुवनेश्वर का डंक नदारद
भुवनेश्वर कुमार कुछ दिन बाहर क्या हुए, की उनकी गेंदों से स्विंग और गति का डंक ही गायब सा हो गया है. लेकिंन हांगकांग के खिलाफ भुवी ने मात्र 9 ओवर में बिना विकेट के 50 रन जड़ दिए , तो 18 गेंदों पर 9 रन भी उनकी वर्तमान फॉर्म को दिखाता है. वास्तव में भारत के स्ट्राइक बॉलर का ‘रंगविहीन’ दिखना भारत के लिए चैलेंज. पाकिस्तान के खिलाफ तेजी से भुवी का अपनी चिर-परिचित लय में आना बड़ी चुनौती है. इसका फायदा पाकिस्तान को मिल सकता है.
*4. फतह फखर पर हासिल करनी होगी
यह लेफ्टी पाक खिलाडी बल्लेबाज इन दिनों अपने बल्ले से आग उगल रहा है. बात करें पिछले पांच वनडे मैचों की तो फखर ने तीन शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं. बस दिखाने को यही काफी है कि फखर की फॉर्म कैसी है. और भारतीय गेंदबाजों को फखर का विकेट कमाने के लिए खास रणनीति बनानी होगी. अगर यह बल्लेबाज अपने आखिरी छठे वनडे में भी पिच से चिपका रहा , तो भारत की मुसीबतें बढ़ेगी ही बढ़ेंगी.
*5. घरेलू मैदान और पाक की गर्मी
UAE का यह मैदान पाकिस्तान का घरेलू मैदान है. और यहां के हालात से न केवल पाकिस्तानियो खिलाड़ियों ने खुद को पूरी तरह ढाल लिया है बल्कि मैदान पर उनके खिलाड़ी भारत की तुलना में ज्यादा तरोताजा और ‘जंगविहीन’ दिखाई पड़ रहे हैं. वहीं, यहां की गर्मी भारतीयों के लिए चुनौती बनी हुई है. ये सभी तमाम बातें पाकिस्तान को होने वाले मैच से पहले ही फायदा दिलाती नज़र आ रही हैं. और इससे निपटना भारत के लिए चैलेंज है.