दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिओटोरियम में 26 सितम्बर को संगम कला केंद्र द्वारा 38 वे सुर तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया , संगम कला केंद्र पिछले कई सालो से लगातार ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। 38 वें सुर तरंग कार्यक्रम देश के देश जाने मने प्रतिस्थिस्त व्यक्ति एवं कलाकार शामिल हुए ,जिसमे गेस्ट ऑफ़ ओनर के रूप में ICMEI के प्रेसिडेंट संदीप मारवाह , बीजेपी दिल्ली प्रदेश अद्द्यक्ष मनोज तिवारी , रामी छाबरा , शुध आदि महानुभाव उपस्थित रहे , सुर तरंग कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर गायक अंकित तिवारी ,पहलाज मिसनी एवं,विभास अरोडा जैसे कलाकारों ने अपनी सुरो के जादू से दर्शको के दिलो को जीत लिया। इंडिअस बिग्गेस्त सिंगिंग टैलेंट हंट 2018 में नई प्रतिभाओ को निखारने का मौका मिलता है ,इस मंच से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले सिंगर देश विदेश में अपने सुरो से लोगो के दिलो पर राज़ कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ़ ओनर ICEMI के प्रेजिडेंट संदीप मारवाह ने संगम कला ग्रुप का इतिहास बड़ा ही गौरवशाली रहा है ,यह एक ऐसा मंच है जहाँ पर युवाओ को अपनी प्रतिभाओ का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। सुर तरंग सिंगिंग टैलेंट हंट में अलग अलग कैटेगरी में विनर्स को अवार्ड्स दिए गए,
संगम कला केंद्र द्वारा 38 वे सुर तरंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन
RELATED ARTICLES