दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एनवायरनमेंट पलूशन कंट्रोल अथॉरिटी (EPCA) के चेयरमैन भूरे लाल ने कहा है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो कुछ दिन के लिए प्राइवेट गाड़ियों पर बैन लगाया जा सकता है. इस पर दिल्ली के परिवहन मंत्री ने कहा है कि दिल्ली सरकार इसके लिए तैयार है लेकिन उन्हें अथॉरिटी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में तकरीबन 35 लाख प्राइवेट वाहन हैं. यदि इनके निकलने पर रोक लगा दी जाती है तो लोग भारी मुसीबत में फंस सकते हैं.
पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से मंगलवार को दिल्ली में पलूशन खतरनाक लेवल पर पहुंच गया. एयर क्वॉलिटी इंडेक्स आनंद विहार में 467 रहा वहीं दिल्ली में 401. एनसीआर में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 400 के आसपास रहा.
हालात इतने बुरे हो गए हैं कि सुबह के समय घर से निकलना ठीक नहीं है. EPCA के चेयरमैन भूरे लाल ने कहा है कि 1 से 10 नवंबर के बीच कुछ कदमों का ऐलान किया गया है अगर हालात नहीं सुधरे तो कुछ और सख्त कदम उठाने होंगे. .
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में कुल 35 लाख निजी वाहन हैं. अगर इनके निकलने पर प्रतिबंध लगाया जाता है तो लोगों को पॉल्यूशन से भले ही राहत मिल जाए लेकिन उन्हें भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि फिलहाल मेट्रो दिल्ली-एनसीआर के सभी इलाकों को नहीं जोड़ती.