वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई वनडे में टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 21वां शतक जड़ा. रोहित ने 137 गेंदों की पारी में 162 रन बनाए. रोहित ने अपनी पारी में 20 चौके और 4 छक्के लगाए थे.
इसी के साथ ही रोहित शर्मा ने भारत की तरफ से वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में रोहित शर्मा अब दूसरे पायदान पर आ गए हैं. टॉप पर 218 छक्कों के साथ महेंद्र सिंह धोनी काबिज हैं.
धोनी के बाद दूसरे पायदान पर रोहित शर्मा (198 छक्के) आ गए हैं. रोहित के बाद तीसरे नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (195 छक्के) का नाम आता है.
वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में शाहिद आफरीदी (351) पहले, क्रिस गेल (275) दूसरे और सनथ जयसूर्या (270) तीसरे नंबर हैं. एमएस धोनी 218 छक्कों के साथ इस लिस्ट में चौथे, एबी डिविलियर्स 204 छक्कों के साथ पांचवें और ब्रैंडन मैक्कुलम 200 छक्कों के साथ छठे नंबर पर हैं.