पाकिस्तान में नौकरी से निकाले गये पत्रकारों ने सरकार का ध्यान अपनी ओर केन्द्रित के लिए विरोध का अनूठा तरीका अपनाया. ऐसा मालूम होता है कि पाकिस्तान के इन पत्रकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह को अपनाया और पाक संसद भवन के सामने पकौड़े तलने बेथ गए .
पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पड़ोसी मुल्क में इस वक्त मीडिया पर काफी दबाव है. कई लोगों को नौकरी से निकाला गया है. ऐसे ही कुछ पत्रकारों ने संसद भवन के सामने अपने दुकान लगाई, गैस जलाया और पकौड़े तलने लगे.
इसमें खास बात यह है कि इन पत्रकारों के समर्थन में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के मुखिया बिलावल भुट्टो भी पहुंच गये. उन्होंने इन पत्रकारों से बात की और इनकी समस्या पर गौर करने का भरोसा भी दिया.
इन पत्रकारों ने देश में मीडियाकर्मी पर हो रहे हमले पर भी चिंता जताई है. पिछले मंगलवार को एक वरिष्ठ स्थानीय पत्रकार के साथ तीन दूसरे लोगों को खैबर पख्तूनख्वा में गोली मार दी गई थी.
बता दें कि पाकिस्तान में इमरान खान के सत्ता में आने के बाद मीडिया संस्थानों पर दबाव बढ़ा है. स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक कुछ चैनलों का प्रसारण देश के कुछ भागों में रोक दिया गया है.
सरकार ने मीडिया घरानों को सरकारी विज्ञापनों के रूप में दी जा रही सब्सिडी पर भी रोक लगा दिया है. इसकी वजह से कई पत्रकारों को नौकरी से निकाला गया है, कई संस्थानों में पत्रकारों को सैलरी देर से मिल रही है.